Samsung A06 – इस फोन में और 64GB या 128GB की रोम स्टोरेज के दो विकल्प और अच्छी फास्ट चार्जिंग सहित 5000mAh की बड़ी बैटरी आदि फीचर्स दिए गए हैं।
इस सुंदर सैमसंग स्मार्टफोन में 50MP+2MP के दो कैमरे, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6.7 इंच का PLS LCD डिस्प्ले जैसे कई मस्त फीचर्स प्रदान किए है।
आइए जानते हैं पूरी जानकारी, क्योंकि इस लेख में सैमसंग के इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत और अन्य विवरण दिया गया हैं।
Samsung A06 Features And Specifications Full Details
Display – इस फोन में 6.7 इंच का PLS LCD डिस्प्ले और 720 x 1600 पिक्सल की स्क्रीन रिजॉल्यूशन है। इस फोन में 262 PPI डेंसिटी और 16M कलर डेप्थ मिलती है।
Camera – इस Samsung A06 फोन में 50MP+2MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया हैं, जो काफी खूबसूरत और क्लियर इमेज लेते हैं।
RAM And ROM – इस Samsung फोन में 4GB की रैम मिलती है और 64GB तथा 128GB की ROM का विकल्प मिलता है।
Processor – यह Samsung A06 फोन MediaTek Helio G85 Octa Core प्रोसेसर से लैस मिल जाता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 के ओएस पर काम करता है।
Battery – 25W की चार्जिंग के साथ बड़ी 5000mAh की बैटरी इस फोन में आपको देखने को मिल जाती है।
Color Options – काले, हल्के नीले और गोल्ड कलर में यह सैमसंग का फोन अभी मिल रहा है।
Samsung A06 Price And Discount Details
4+64GB वेरिएंट का फोन ₹11,499 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, जबकि 4+128GB वेरिएंट ₹12,499 में उपलब्ध है।
इस Samsung A06 फोन को अभी आप फ्लिपकार्ट से 13% और 8% के डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदेंगे तो इस फोन की कीमत सिर्फ ₹9,999 और ₹11,499 हो जाएगी।
इस फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको ₹490 का शानदार कैशबैक भी मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें –
- 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung का धाकड़ 5G स्मार्टफोन मिल रहा खास फीचर्स
- 64MP कैमरा वाला Vivo का स्मार्टफोन मिल रहा खास ऑफर के साथ