ADVERTISEMENT

450MP रियर कैमरा वाला Motorola का तगड़ा 5G स्मार्टफोन होने जा रहा लॉन्च, जाने फीचर्स

ADVERTISEMENT

Motorola G87 5G – मस्त कैमरा सेटअप, 7000mAh की बैटरी, बड़ी 6.6 इंच की डिस्पले स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ इस फोन को पेश किया जा सकता है।

इस फोन में शायद 56MP का सेल्फी कैमरा, एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम, MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट आदि भी दिया जा सकता है। 

ADVERTISEMENT

इस फोन के लॉन्च की कोई असली जानकारी ना होने के कारण आपको इस लेख में इसके सारे फीचर्स, कीमत आदि के बारे में सब अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है।

Moto G87 5G Features And Specifications Details

Motorola G87 5G

Display – ज्यादा अच्छी ब्राइटनेस और अच्छे स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ इसमें 6.6 इंच की डिस्पले स्क्रीन मिल सकती है, जिसमे 144Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी मिल सकती है।

Camera – कैमरा फीचर्स की बात करे तो आपको इस Motorola G87 5G फोन में 450MP+64MP+12MP का शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है और वहीं फ्रंट कैमरा आपको 56MP का शायद दिया जा सकता हैं।

RAM And ROM – 8GB की शानदार रैम और 128GB की रोम के साथ आपको यह Motorola G87 5G फोन मस्त परफॉर्मेंस के साथ मिल सकता हैं।

Processor – MediaTek Dimensity 8300 5G Octa Core प्रोसेसर इसमें मिल सकता है और एंड्रॉयड 14 का ओएस इसमें दिया जा सकता है।

Battery – 7000mAh की बैटरी के साथ इस फोन में 223W का चार्जिंग सपोर्ट शायद दिया जा सकता है।

Details Of The Motorola G87 5G’s Price And Offers

Motorola G87 5G

मोटोरोला का यह Motorola G87 5G फोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है और ना ही इसके बारे में आधिकारिक जानकारी कंपनी की तरफ से आई है।

तो इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सब कुछ सिर्फ अनुमान के मुताबिक आपको बताया जा रहा है, असली फीचर्स और कीमत अलग हो सकते है।

माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत शायद ₹28,999 तक या अलग भी हो सकती है। 

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT