पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है | पायलट बनने के लिए योग्यता | Pilot Banne Ke Liye Kitna Time Lagta Hai | Pilot Ki Taiyari Kaise Kare इसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
हर स्टूडेंट बचपन में कुछ ना कुछ बनने का सपना देखता रहता है और कई स्टूडेंट पायलट बनने का भी सोचते रहते है, शायद आपका भी यही सपना होगा तभी यह आर्टिकल पढ़ रहे है।
यदि आपको जानना है कि पायलट बनने के लिए क्या करें तो आपको यह पूरा आर्टिकल पढ़ना है तथा इसके बाद आप पायलट बनने के सपने को साकार कर सकते है।
इसके अलावा दोस्तों आपको पायलट कैसे बने, पायलट बनने की तैयारी, पायलट के लिए योग्यता, Pilot Ki Salary, Pilot Banne Ka Process आदि के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
पायलट बनने के लिए क्या करें? (Pilot Banne Ke Liye Kya Kare)
आप कई तरह के पायलट बन सकते हैं, लेकिन इनके लिए योग्यता और कार्य बराबर ही होता है। आप एक तो एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं या आप किसी एयरलाइन में पायलट बन सकते हैं।
यदि आपको भी पायलट बनने के लिए क्या करें इसके बारे में जानना है तो चलिए नीचे दी गई जानकारी में सब कुछ जानते है।
एयरफोर्स में पायलट कैसे बने?
जैसा कि हमने आपको बताया है कि आप एयरफोर्स में भी पायलट बन सकते हैं, जिसके लिए आपको पहले 12वीं में PCM सब्जेक्ट से अच्छे मार्क्स से पास होना है।
उसके बाद ही आप NDA का एग्जाम देने के योग्य होते है, जिसको पास करने के बाद आपको 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें आपको फ्लाइंग ट्रेनिंग भी सीखनी होगी।
अपनी योग्यता और अच्छी ट्रेनिंग के बाद आप इंडियन एयरफोर्स में एक फाइटर पायलट बन सकते हैं और यह कमर्शियल पायलट से बिल्कुल अलग होते है।
कमर्शियल पायलट कैसे बने?
एयरफोर्स में पायलट बनने के अलावा आप लोग कमर्शियल पायलट यानी किसी एयरलाइन में पायलट बन सकते हैं, जिसमे काफी ज्यादा पैसा लगता है।
ज्यादातर पायलट का सपना देखने वाले कमर्शियल पायलट ही बनना चाहते हैं, जिसके लिए 12वीं में PCM से अच्छे मार्क्स से पास होने के बाद किसी फ्लाइंग स्कूल में दाखिला देना है।
जिसमे आपको 60 घंटो की पायलट की ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद आपको प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए परीक्षा देनी पड़ती है। जिसमे पास होने के बाद 250 घंटो की और ट्रेनिंग दी जाती है।
इसके बाद आप कमर्शियल पायलट बनने की परीक्षा देनी होती है, जिसके बाद आपको कमर्शियल पायलट का लाइसेंस दिया जाता है और आप एक कमर्शियल पायलट बन जाते है।
पायलट बनने के लिए योग्यता (Pilot Banne Ke Liye Qualification Kya Chahiye)
पायलट बनना हर किसी का सपना हो सकता है लेकिन अगर किसी में पायलट बनने के लिए योग्यता निम्नलिखित जैसी है, वो ही एक पायलट बन सकता है।
- पायलट बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए।
- इसके अलावा आपने 12वीं कक्षा PCM विषय से काफी अच्छे मार्क्स (50% या अधिक) से पास की हो।
- पायलट बनने के लिए आपको अच्छी इंग्लिश भी आना जरूरी होता है।
- आपकी आंखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए और आंखों में कोई खराबी ना हो।
- पायलट बनने के लिए आपका शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना आवश्यक है।
- पायलट बनने के लिए हाइट 5 फीट या अधिक होनी ही चाहिए।
पायलट बनने की तैयारी कैसे करें? (Pilot Banne Ki Taiyari Kaise Kare)
यदि अपने ठान लिया है कि आपको बस पायलट ही बनना है तो आपको पायलट बनने के लिए काफी मेहनत और तैयारी करनी पड़ेगी।
पायलट बनने की तैयारी कैसे करें इसके बारे में तो हम आपको बता देंगे लेकिन इसकी तैयारी आपको ही ज्यादा मेहनत करके करनी होगी।
- पायलट बनने के लिए सबसे पहले तो PCM सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा को ज्यादा अंक के साथ पास करें।
- इसके अलावा आपको इंग्लिश को मजबूत करने की कोशिश करते रहना है और इंग्लिश बोलना सीख जाएं।
- अच्छे तकनीकी कौशल, मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर भी आपको ध्यान देना होगा।
- एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए NDA एग्जाम की तैयारी करते रहना चाहिए।
- कमर्शियल पायलट बनने के लिए अच्छी ट्रेनिंग, पायलट लाइसेंस टेस्ट, कम्युनिकेशन स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
- इस तरह से पायलट की तैयारी करके आप भी एक अच्छे पायलट बन सकते हैं।
पायलट की सैलरी कितनी है? (Pilot Ki Salary Kitni Hoti Hai)
पायलट बनने के बाद आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है, जो शायद अन्य किसी जॉब में नहीं मिलती है।
यदि आपको भी पायलट की सैलरी क्या होती है इसके बारे में जानना है तो आप निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर इसके बारे में जान सकते हैं।
- एयरफोर्स पायलट की सैलरी हर महीने ₹1 लाख से ₹2.50 लाख तक होती है।
- वहीं एक कमर्शियल पायलट की सैलरी लगभग ₹1 लाख से ₹5 लाख तक होती है।
- ज्यादा अनुभवी पायलट ₹10 लाख से ₹15 लाख तक भी कमा सकते हैं।
- कमर्शियल पायलट की सैलरी एयरलाइन पर निर्भर करती है कि वो कितना वेतन देते है।
Also Read –
पोस्ट ऑफिस में कौन-कौन से पद होते हैं? | Click Here |
पुलिस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? | Click Here |
जिओ कंपनी में जॉब कैसे मिलेगा? | Click Here |
पायलट का क्या काम होता है? (Pilot Ka Kya Kaam Hota Hai)
आप भी सोच रहे होंगे कि पायलट नाम से ही पता चलता है कि उसका क्या काम है और फिर भी लिख रहे हो कि पायलट का क्या काम होता है?
तो आपको बता दें कि पायलट एक तरह के नहीं होते है और विभिन्न तरह के पायलट के अपने जरूरी कार्य होते है।
- एयरफोर्स पायलट का काम फाइटर विमान उड़ाने के साथ दुश्मनों से आसमान में से लड़ना भी होता है।
- एयरलाइन पायलट का काम यात्रियों या कार्गो को विमान की सहायता से इधर से उधर पहुंचाने का होता है।
- इसके अलावा जो पायलट किसी बड़े बिजनेसमैन, बड़े आदमियों के लिए विमान उड़ाते है, वो कॉरपोरेट पायलट कहलाते हैं।
- कई लोग किसी विशेष जगह जाने के लिए चार्टर की सहायता से यात्रा करते है, तो आप चार्टर प्लेन कंपनी में चार्टर पायलट का काम कर सकते है।
पायलट बनने में कुल खर्च कितना है? (Pilot Banne Me Kitna Kharcha Aata Hai)
पायलट बनने में ज्यादा मेहनत के साथ ज्यादा पैसा होना भी बहुत जरूरी होता है, यह एक ऐसी नौकरी है जिसके लिए बहुत ज्यादा पैसा लगता है।
यदि आपको भी पायलट बनने में कितना पैसा लगता है इसके बारे में जानने में रुचि है तो आइए आपको भी पायलट बनने का खर्च बताते है।
- एयरफोर्स पायलट बनने में बहुत कम या ना के बराबर पैसा लगता है, बस आपको NDA या AFCAT एग्जाम पास करना है।
- लेकिन कमर्शियल पायलट के लिए फ्लाइंग स्कूल, प्राइवेट पायलट लाइसेंस, कमर्शियल पायलट लाइसेंस, ट्रेनिंग आदि में पैसा लगता है।
- कमर्शियल पायलट बनने के लिए लगभग ₹20 लाख से ₹60 लाख या अधिक भी पैसा लग सकता है।
- इसमें सारा खर्च फ्लाइंग स्कूल, ट्रेनिंग फीस आदि पर निर्भर करता है।
पायलट बनने में कितना समय लगता है? (Pilot Banne Ke Liye Kitna Time Lagta Hai)
यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो पायलट बनने में समय, पैसा और मेहनत बहुत ज्यादा लगता है इसलिए आपको इनके लिए पहले से तैयार होना चाहिए।
तो अब पायलट बनने में कितने साल लगते हैं इसके बारे में जानते है। चाहे एयरफोर्स पायलट हो या फिर कमर्शियल पायलट, इनकी नौकरी पाने के लिए आपको 3 साल से 5 साल तो लग ही जाएंगे।
पायलट बनने में ज्यादातर समय एग्जाम की तैयारी, लाइसेंस पाने के लिए अच्छे मेडिकल और फिजिकल की तैयारी और इनकी ट्रेनिंग में ही ज्यादा समय लगता है।
FAQs – पायलट बनने के लिए क्या करें?
Q1. पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
पायलट बनने के बाद इनकी एक महीने की सैलरी लगभग ₹1 लाख से ₹1.50 लाख तक होती है तथा एक्सपीरिएंस के साथ इनकी सैलरी भी बढ़ती है।
Q2. क्या पायलट बनना काफी कठिन है?
पायलट की नौकरी बाकी नौकरियों जितनी आसान नहीं होती है, पायलट बनने के लिए आपको कठिन ट्रेनिंग और अच्छी योग्यता के आधार पर ही आपको पायलट बनाया जाता है।
Q3. ज्यादा लोग पायलट क्यों नहीं बन पाते हैं?
पायलट बनने के लिए अधिक अच्छी योग्यता, अच्छी शारीरिक योग्यता, ट्रेनिंग कोर्स आदि की आवश्यकता होती है, इसलिए ज्यादा लोग पायलट बनने में सक्षम नहीं हो पाते हैं।
Q4. पायलट जल्दी रिटायर क्यों हो जाते हैं?
ज्यादातर पायलट के जल्दी रिटायर होने का कारण शारीरिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्या होना होता है, इसलिए उन्हें जल्दी रिटायर कर दिया जाता है।
Q5. कम पैसे में पायलट कैसे बन सकते हैं?
कम पैसे में पायलट बनने के लिए आप छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप की सहायता ले सकते हैं, कई शिक्षण संस्थान पायलट बनने की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप और डिस्काउंट कार्यक्रम चलाते हैं।
निष्कर्ष | पायलट बनने के लिए क्या करें?
अगर आप आज के आर्टिकल में पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी पढ़ ली है तो आपको आगे की प्रक्रिया में बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी।
इस आर्टिकल में पायलट कैसे बने, पायलट की सैलरी कितनी होती है, पायलट के कार्य, Pilot Banne Ke Liye Yogyata, Pilot Banne Me Kitna Time Lagta Hai आदि के बारे में भी पूरा बताया है।
यदि आपको पायलट बनने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्त को भी यह आर्टिकल भेज सकते हैं, जो पायलट बनना चाहता है।