16GB रैम, 6400mAh बैटरी के साथ जल्द लॉन्च हो रहा iQOO Z9 Turbo+, जाने पूरा डिटेल

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

iQOO स्मार्टफोन ब्रांड अपने Z9 सीरीज की कई स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज की अभी तक Z9, Z9x, Z9s और Z9s Pro के साथ कुछ खास मॉडल को भी पेश किया है।

कंपनी अब अपने इस सीरीज की एक नई मॉडल iQOO Z9 Turbo+ को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। इस आगामी स्मार्टफोन की डिजाइन, लुक और फीचर्स काफी शानदार मिलने वाले है।

आइकू अपने इस स्मार्टफोन मॉडल को सबसे पहले चीन में 24 सितंबर को लॉन्च कर सकती हैं। आइए, आगे इस स्मार्टफोन की सभी जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

iQOO Z9 Turbo+ के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

iQOO Z9 Turbo+

डिस्प्ले :- iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 2800×1260 पिक्सल FHD+ 1.5K रेजुलेशन वाली अमोलेड डिस्प्ले पेश कर सकती हैं। इस स्मार्टफोन में 144Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता हैं। जिसकी पीक ब्राइटनेस् 4500 निट्स की मिल सकती हैं। यह स्मार्टफोन HDR10+ और डोल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है।

कैमरा :- बात की जाए फोटोग्राफी की तो कंपनी iQOO Z9 Turbo+ मॉडल में डुअल रियल कैमरा और LED फ्लैश दे सकती हैं। जिसमें OIS तकनीक से लैस 50MP की Sony LYT-600 लेंस के साथ मेन कैमरा और 8MP की अल्ट्रा-वाइड कैमरा का सपोर्ट दिया जा सकता हैं। वही इसमें आइकू सेल्फी के लिए 16MP की फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती हैं।

प्रोसेसर & OS :- इस स्मार्टफोन की दमदार परफॉर्मेंस और तगड़े प्रोसेसिंग के लिए इसमें पॉवरफुल चिपसेट लगाया जाएगा। ब्रांड द्वारा iQOO Z9 Turbo+ में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता हैं। जो 4nm फेब्रिकेशन पर बना चिपसेट है। जो 3.4GHz तक की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करने की क्षमता रखता है।

रैम और मेमोरी :- आइकू के इस स्मार्टफोन की मेमोरी की बात करे तो iQOO Z9 Turbo+ में ब्रांड LPDDR5X पर आधारित 12GB और 16GB रैम का सपोर्ट दे सकती हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में UFS 4.0 पर बेस्ड 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

बैटरी और चार्जिंग :- iQOO Z9 Turbo+ में लंबे पॉवर बैकअप के लिए 6400mAh की बड़ी बैटरी को लगाया जा सकता हैं। वही इसको चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट दिया जा सकता हैं।

अन्य :- इस हैंडसेट के कुछ अन्य खास फीचर्स की बात करे तो iQOO Z9 Turbo+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर और स्टीरियो स्पीकर लगाया जा सकता हैं। वही कनेक्विटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 और WiFi 6 भी दिया जा सकता हैं। इसके साथ ही पानी और धूल से बचाव के लिए IP64 की रेटिंग दी जा सकती हैं।

iQOO Z9 Turbo+ की लॉन्च डेट (चीन)

आइकू ब्रांड अपने iQOO Z9 Turbo+ मॉडल को सबसे पहले चीन के मार्केट में 24 सितंबर को लाने जा रही हैं। इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तस्वीर टीजर को भी अपने सोशल मीडिया द्वारा साझा कर दिया है।

इस टीजर में आप लॉन्च डेट को साफ देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन के प्राइस और सेल की जानकारी 24 सितंबर को ही सामने लाई जाएगी।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment