Moto G75 : मोटोरोला इन दिनों अपने G सीरीज की स्मार्टफोन को काफी तेजी से विस्तार कर रहा है। ब्रांड ने हाल ही में अपना Moto G85 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने नए मॉडल Moto G75 को मार्केट में लाने की तैयारी में लगा हुआ है।
लीक के अनुसार मोटोरोला का यह स्मार्टफोन इसके G85 का ही छोटा वेरिएंट हो सकता हैं। आइए, Moto G75 स्मार्टफोन से जुड़े सभी जानकारी को विस्तार से देखते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन कब तक भारत में लॉन्च होगी, इसकी भी चर्चा करेंगे।
Moto G75 की डिजाइन
- Moto G75 के रेंडर्स से यह साफ है की मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन इसके पिछले मॉडल काफी मिलता-जुलता होगा।
- G85 मॉडल से कंपेयर करे तो G75 मॉडल में आगे की तरफ फ्लैट किनारा और बहुत ही कम बेजल देखने को मिलेंगे।
- इस स्मार्टफोन में वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन इसके दाहिने किनारा पर देखने को मिल सकता हैं, वही सिम को बाई किनारा पर लगाने का खाचा हो सकता हैं।
- मोटोरोला इसको पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ मार्केट में उतार सकता हैं, क्योकिं यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है।
- वही स्मार्टफोन के पीछे ऊपर की तरफ उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता हैं। जिसमें कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश भी दिया जा सकता हैं।
- यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में दिख सकता हैं, जिसमें लेदर बैक पैनल होने की उम्मीद की जा सकती हैं।
Moto G75 की स्पेसिफिकेशन
- रेंडर में हमे मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कई अहम स्पेसिफिकेशंस की जानकारी देखने को मिली है।
- Motorola G75 स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ रेजुलेशन वाली डिस्प्ले दी जा सकता हैं। जिसमें डॉब्ली एटमॉस सपोर्ट हो सकता हैं।
- यह स्मार्टफोन OIS तकनीक वाली 50MP मेन कैमरा के साथ दिख सकती हैं। जिसमें Sony LYT-600 लेंस हो सकता हैं।
- मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन के तरफ से आने वाले प्रोसेसर के साथ आ सकता हैं। फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं आई है।
- बात करे ड्यूरेबिलिटी की तो Moto G75 में IP67/IP68 की रेटिंग दी जा सकती है।
- इसके अलावा अभी फिलहाल अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। इसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर नजर रख सकते है, यदि कोई अपडटे होगा तो हम आपको इसी वेबसाइट पर बतला देंगे।
Moto G75 की कीमत (अनुमानित)
फिलहाल अभी तक Moto G75 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई लीक या रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन यह स्मार्टफोन Moto G85 का डाउनग्रेड होने वाला है तो हम ऐसा मान सकते है की इसकी कीमत 15,000 से नीचे ही हो सकती हैं। हालांकि इसकी कंफर्म जानकारी आने वाले दिनों में ही देखने को मिलेगी।
Moto G75 Launch Date?
Moto G75 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई टाइमलाइन ऑफिशली नहीं बतलाई गई है। लेकिन फेस्टिवल सीजन को देखते हुए मोटो ब्रांड अपने इस स्मार्टफोन को दिवाली तक मार्केट में लॉन्च कर सकता हैं। हालांकि इसमें अभी काफी समय बचा हुआ है।