Vivo Y36 : दोस्तो स्वागत करते है आपका हमारे आज के आर्टिकल में जिसमे हम आपको वीवो के इस नए लॉन्च हुए फोन के बारे में बताने जा रहे है जिसने ओप्पो के फोन को पीछे पछाड़ दिया है।
वीवो के इस फोन में आपको 1tb तक का स्टोरेज बड़ी बैटरी 50mp का कैमरा जैसे कई शानदार फीचर मिलने जा रहे है वो भी बहुत ही कम दाम में तो आइए जानते है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी
Vivo Y36 डिस्प्ले
इसमें आपको 6.64इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले जो की 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 240hz टच सैंपलिंग के साथ आती है।
Vivo Y36 प्रोसेसर
इसमें हमे ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन 680soc के प्रोसेसर के साथ देखने को मिलने वाला है जो एंड्रॉयड 13 पे आधारित है।
Vivo Y36 स्टोरेज
वीवो ने अपने इस फोन 8gb का रैम दिया है जिसे आप चाहे तो 8gb और बढ़ाकर के 16gb रैम भी कर सकते है साथ ही इसमें मिलने वाले स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 128gb तथा 256GB का स्टोरेज देखने को मिलती है जिसे आप एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाकर 1000gb तक कर सकते है।
Vivo Y36 कैमरा
इस फोन के बैक में हमे ड्यूल कैमरे का सेटअप देखने को मिलता है जो की कुछ इस प्रकार है 50mp+2mp साथ ही सेल्फी के लिए इसमें हमे 16mp का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है।
Vivo Y36 बैटरी
इस फोन की बैटरी काफी स्पेशल है इसमें आपको 5000mah की बैटरी मिलती है जो 44वॉट के फास्ट चार्जर के साथ देखने को मिलती है जो आधे घंटे में फोन को आधे से ज्यादा चार्ज कर देती है।
Vivo Y36 कीमत
अब आपके मन में पल रहे सबसे बड़े सवाल यानी इसकी कीमत के बारे में जो है उसका अंत करते हुए आपको बता दे की इसकी कीमत 16,999 रुपए से सुरू है।