ADVERTISEMENT

44Wकी फास्ट चार्जिंग और 6GB वर्चुअल रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन 

ADVERTISEMENT

वीवो कंपनी ने Vivo Y27 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है, जिससे आप दिवाली के अवसर पर 42% डिस्काउंट के साथ इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन में 44 वॉट का फास्ट चार्जर, 6GB वर्चुअल रैम तथा 2.5D ग्लास बॉडी दिया गया है। 

Vivo Y27

फोन में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई, जीपीएस तथा यूएसबी टाइप-सी का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है तथा कैमरे के साथ Super Night Selfie Mode दिया गया है।

ADVERTISEMENT

तो आइए इस लेख में Vivo Y27 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo Y27 Smartphone Features And Specification 

Camera – वीवो Y27 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का Wide Angle कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में वीवो कम्पनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। 

Battery – वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की Non-removable बैटरी के साथ 44W Wired Charging सपोर्ट मिलता है। 

Colour Option – वीवो Y27 स्मार्टफोन को Burgundy Black तथा Sea Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वीवो Y27 स्मार्टफोन में 395 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 85.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियों तथा 1080×2388 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।

Processor – फोन में मीडियाटेक MT6769 Helio G85 चिपसेट मॉडल के साथ Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 ओएस पर आधारित है। 

RAM And ROM – वीवो Y27 स्मार्टफोन को 6GB RAM तथा 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है।  

Vivo Y27 Smartphone Price Detail 

वीवो Y27 स्मार्टफोन के (6GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। आप Flipkart Axis Credit Card कैशबैक ऑफर के तहत 550 रुपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT