Vivo Y03t 5G : वीवो कंपनी द्वारा 2024 के मार्च महीने में अपना टेक्नोलॉजी से भरा हुआ 5G को भारतीय फोन मार्केट में पेश किया गया था।
वीवो के इस 5G मोबाइल में आप लोगों को 8GB का रैम मिलेगा साथ में 5000 mah बड़ी बैटरी मिलेगी। जिसको आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।
इस फोन के कैमरे से आप काफी अच्छे अच्छे फोटो निकाल सकते हैं। आइए बिना लेट किए हम इस फोन के फीचर के बारे में जानते हैं
Vivo Y03t 5G Features
Display – इस फोन में एचडी एक्सालवेशन डिस्प्ले का साइज 6.56 इंच का है। वहीं रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स और स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल का है।
Battery – जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग 15 वाट का है और बड़ी बैटरी 5000 mah की है।
Camera – कंपनी ने काफी शानदार बैक कैमरा दिया है जो कभी बढ़िया फोटो क्लिक करता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 5mp का दिया गया है।
RAM & ROM – मार्केट में इस फोन को 4जीबी इंटरनल रैम+ 4 जीबी वर्चुअल रैम (टोटल 8जीबी रैम) और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y03t 5G Price
91mobiles.com पर बताया गया है कि इस फोन की कीमत 6530 रुपए है और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।