ADVERTISEMENT

61 kmpl की माइलेज और 107 kmph की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुआ TVS Apache RTR 160 बाइक, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
ADVERTISEMENT

TVS Apache RTR 160 टीवीएस मोटर ने हाल में ही भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक का अपडेट मॉडल लॉन्च किया है। बाइक में Rain, Urban और Sports का तीन ड्राइव मोड्स दिया गया है।

कंपनी ने बाइक के वजन को कम किया है और पहले के मुकाबले परफॉर्मेंस को भी बेहतर किया है। बाइक को डिस्क और ड्रम के दो वेरिएंट में पेश किया गया है,

ADVERTISEMENT

जहां ड्रम वेरिएंट बाइक का वजन 137 किलोग्राम तथा डिस्क वेरिएंट बाइक का वजन 138 किलोग्राम है, तो आइए इस लेख में TVS Apache RTR 160 बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

TVS Apache RTR 160
Bajaj Pulsar 160

TVS Apache RTR 160 Bike All Features And Specification Detail 

Engine – टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक में 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 2-वाल्व एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 13.85 NM का टॉर्क जनरेट करता है तथा 8,750 आरपीएम पर 15.82 बीएचपी का पावर देता है।

Mileage and Performance –  कम्पनी के मुताबिक, टीवीएस की यह बाइक 61 kmpl की माइलेज दे सकती है।  

Brakes and Speed – टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक में सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन तथा स्प्रिंग ऐड के साथ MIG रियर सस्पेंशन मिलता है।

Features and Safety – टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक में AHO (ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन), DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट), Pillion Grab Rail तथा लो फ्यूल/ऑयल/बैटरी इंडिकेटर दिया गया है। 

Dimensions & Capacity – बाइक का व्हीलबेस 1300 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है तथा बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

TVS Apache RTR 160 Bike Price in India 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक के ड्रम वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली में 1,17,790 रूपए है तथा डिस्क वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 1,21,290 रुपए है। 

Author

Leave a Comment

ADVERTISEMENT