टीटी बनने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी करनी चाहिए | टीटी कैसे बन सकते हैं | रेलवे में नौकरी कैसे पाएं | Railway Me Job Pane Ke Liye Kya Kare | Railway Me Kitni Post Hoti Hai आदि के बारे सब कुछ आज इस आर्टिकल में जानेंगे।
रेलवे की कोई नौकरी पाना आजकल हर युवा अभ्यर्थी का सपना होता है, जिसमें से कई लोग टीटी बनना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है (TT Banne Ke Liye Kaun Si Padhai Karni Padti Hai), अगर नहीं तो आइए अभी जानें।
रेलवे में टीटी कैसे बने से लेकर आपको रेलवे में अन्य जॉब, रेलवे में कितने ग्रुप होते हैं आदि के बारे में सारी संभव जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान करने वाले हैं। इसके बारे में पूरा जानने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है (TT Banne Ke Liye Kaun Si Padhai Karni Padti Hai)
रेलवे में कई तरह की नौकरियां है, लेकिन टीटी की नौकरी में जाना कई युवाओं का सपना होता है तथा कई युवा आजकल इसके लिए दिन रात तैयारी करते रहते है।
लेकिन क्या आपको पता है टीटी बनने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी पड़ती है, अगर आप भी सही से इसके बारे में सही से जानना चाहते हैं तो आइए इस टॉपिक के ऊपर कुछ ज्ञान देते है।
- सबसे पहले तो आपको 12th कक्षा पास करना पड़ता है, वो भी 50% के मार्क्स के साथ क्योंकि टीटी बनने के लिए यह जरूरी है।
- इसके अलावा आपको कोई डिप्लोमा या डिग्री भी कर लेनी चाहिए, जिससे आपको आगे और भी मदद मिल जाएगी।
- यह तो टीटी बनने के लिए योग्यता थी, इसके अलावा आपको टीटी बनने के लिए रेलवे परीक्षा के सिलेबस की भी पढ़ाई करनी पड़ेगी।
रेलवे टीटी कैसे बने (Railway Me TT Kaise Bane)
हर सरकारी नौकरी में जाने के लिए अलग प्रकार की भर्ती प्रक्रिया होती है, उसी तरह टीटी बनने की प्रक्रिया भी अपने आप में खास है।
अगर आप रेलवे में टीटी बनना चाहते हैं, तो आपको पहले तो अपनी योग्यता हासिल करनी होगी तभी आप यह फॉर्म अप्लाई कर सकते है। तो आइए निम्नलिखित बिंदुओं को पढ़कर रेलवे टीटी कैसे बने के बारे में जाने।
- रेलवे में टीटी की जॉब पाने के लिए आपको अपनी योग्यता के साथ फॉर्म के लिए अप्लाई करें।
- सिर्फ फॉर्म भरने से ही कुछ नहीं होता है, आपको पहले रेलवे परीक्षा की अच्छे से पढ़ाई करनी पड़ती है।
- आपको टीटी की परीक्षा पास करने के लिए ऑनलाइन कोर्स ले लेना चाहिए, जिससे आप आसानी से पढ़ सकें।
- इंग्लिश, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग से जुड़े प्रश्नों के अलावा कुछ प्रश्न रेलवे से भी पूछे जा सकते हैं।
- परीक्षा में पास होने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देना होगा, उसमे भी पास होना बेहद आवश्यक है।
- इन सब के बाद आपको इंटरव्यू भी देना होता है, जिसमे सिलेबस से जुड़े और अन्य सामान्य सवाल पूछे जा सकते है।
- उसके बाद आपको टीटी बना दिया जाएगा, लेकिन पहले आपको किसी स्टेशन पर आपको टीटी की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
- बाद में टीटी बनने के बाद आपको अच्छी सैलरी के साथ अन्य शानदार सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
तो कुछ इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से रेलवे में टीटी का पद हासिल कर सकते है, तो अपना अच्छे से टाइम टेबल बनाएं और अच्छी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें।
रेलवे में टीटी की सैलरी कितनी होती है (Railway Me TT Ki Salary Kitni Hoti Hai)
रेलवे में टीटी की जॉब काफी अच्छी और शानदार सैलरी वाली जॉब है, शुरुआत में टीटी की सैलरी लगभग ₹30 हजार से ₹35 हजार के बीच होती है।
लेकिन धीरे-धीरे एक्सपीरियंस और समय के साथ टीटी की सैलरी बढाई भी जाती है। इसके अलावा टीटी का प्रमोशन अगर ग्रुप बी की नौकरियों में हो जाता है, तो सैलरी काफी ज्यादा हो जाती है।
टीटी बनने के लिए क्या करना पड़ता है (TT Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai)
टीटी बनने के लिए क्या करना चाहिए? यह सवाल सभी युवा रेलवे अभ्यर्थियों के मन में आता है, तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से रेलवे में टीटी बन सकते हैं।
- सबसे पहले तो टीटी बनने के लिए आप आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य होने चाहिए।
- इसी के साथ आपको लिखित परीक्षा के तैयारी करने के लिए पढ़ते रहना चाहिए ताकि आप अच्छे रैंक और मार्क्स के साथ एग्जाम पास कर सके।
- एग्जाम पास होने के बाद आपको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है, मेडिकल में सामान्य टेस्ट और आंखों का विजन टेस्ट किया जाता है।
- इन दोनों में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है, इसे भी पास करना अनिवार्य है।
- इन सभी में पास होने के बाद आपको टीटी बनने की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, जो कुछ निश्चित महीने की होती है।
- अच्छे से ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आपको कहीं पर टीटी के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
- इस तरह से आप अपने टीटी बनने का सफर तय कर सकते हैं।
रेलवे टीटी का सिलेबस क्या है? (Railway TT Ka Syllabus Kya Hai)
रेलवे में टीटी बनने के लिए आपको सामान्य विज्ञान, तकनीकी विषय, रीजनिंग, अंकगणित, सामान्य जागरूकता तथा जनरल इंटेलिजेंस जैसे विषयों का अध्ययन करना होता है।
आइए इस लेख में सभी विषयों के कुछ प्रमुख टॉपिक के बारे में जानते हैं।
#1. तकनीकी विषय सिलेबस
तकनीकी विषय में आपको नेटवर्क सिद्धांत, एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स, बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कॉन्सेप्ट्स, विद्युत मशीन तथा विद्युत ऊर्जा का उपयोग, माप के साथ-साथ मापने के उपकरण जैसे कुछ प्रमुख टॉपिक को पढ़ना होता है।
#2. रीजनिंग सिलेबस
रीजनिंग में आपको कोडिंग-डिकोडिंग, शब्दों का तार्किक क्रम, अल्फा-न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली, पहेली परीक्षण, वर्णमाला परीक्षण, तार्किक वेन आरेख, गणितीय संचालन, कथन तर्क, घड़ियां और कैलेंडर तथा रक्त संबंध का अध्ययन करना होता है।
#3. अंकगणित सिलेबस
अंकगणित में आपको ज्यामिति, समानुपात और अनुपात, लाभ हानि, चक्रवृद्धि ब्याज, मैथ ऑपरेटर रिप्लेसमेंट, समय और दूरी, मौलिक संचालन, कार्य समय, औसत तथा प्रतिशत के बारे में अध्ययन करना होता है।
#4. सामान्य जागरूकता
सामान्य जागरूकता में आपको भारत का इतिहास तथा भूगोल, राजनीति विज्ञान तथा भारत एवं उसके पड़ोसी देशों के बारे में, वैज्ञानिक अवलोकन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा तथा भारतीय संस्कृति, विज्ञान और नवाचार तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर के बारे में अध्ययन करना होगा।
#5. जनरल इंटेलिजेंस सिलेबस
जनरल इंटेलिजेंस में आपको चित्रा वर्गीकरण, गैर मौखिक श्रृंखला, समानताएं और भेद, संबंध अवधारणाएं, स्पेस विजुलाइजेशन, अंकगणितीय गणना तथा दृश्य स्मृति जैसे टॉपिक के बारे में अध्ययन करना होगा।
रेलवे में टीटी की भर्ती कब निकलेगी 2024? (Railway me TT Ki Bharti Kab Niklegi 2024)
रेलवे टीटी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत सितंबर महीने से हो सकती है, हांलांकि अभी आधिकारिक तौर पर रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं दी है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा Sarkari Result के माध्यम से भी भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
टीटी का क्या काम होता है (TT Ka Kya Kaam Hota Hai)
रेलवे में टीटी के कई काम होते है, जो कि बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। टीटी के कार्यों के वजह से हम रेल में आसानी से और सुरक्षा के साथ हर रोज सफर कर पाते है।
- सबसे पहला काम तो टिकट चैक करने का होता है।
- यात्रियों के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों से मिलान करना।
- यात्रियों की बैठक संबंधी परेशानियों को सुलझाना।
- यात्रियों के सामान और उनकी सीट सही जगह पर प्रदान करना।
- रिजर्वेशन सीट, खाली सीट आदि की सही से जांच करना आदि टीटी के काम है।
Also Read –
- आईटी कोर्स कितने साल का होता है | आईटी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी (IT Course Kitne Saal Ka Hota Hai)
- आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए और कितने रुपए में बनता है | आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
रेलवे की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए (Railway Me Job Pane Ke Liye Kya Kare)
रेलवे में कई प्रकार की नौकरी होती है, जिसे चार ग्रुप में बांटा गया है। इनको ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी में विभाजित किया गया है, इन सभी की अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए।
अगर आपको भी जानना है कि रेलवे की नौकरी के लिए क्या करना चाहिए? तो अभी इसी विषय पर हम बात करने जा रहे हैं।
- रेलवे में Group A में काफी उच्च पदों वाली नौकरियां होती है, इसलिए इसमें जाने के लिए आपको यूपीएससी की पढ़ाई करनी पड़ती है। इसमें सिलेबस भी काफी लंबा और बाकी की तुलना में कठिन होता है।
- अगर आप Group B की कोई जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको पहले रेलवे में किसी अन्य ग्रुप की नौकरी करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि Group B में केवल प्रमोशन से ही जब मिल पाती है इसके लिए आप डायरेक्ट अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
- रेलवे में Group C की कुछ पदों को पाने के लिए आपका 12वीं पास और कुछ के लिए इंजीनियरिंग डिग्री का होना चाहिए, इसमें आप टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों तरह की कोई जॉब पा सकते हैं।
- Group D की जॉब्स को रेलवे में सबसे कम योग्यताओं वाली नौकरी माना जाता है, क्योंकि इस ग्रुप की जॉब पाने के लिए आपका 10वीं पास होना भी चलता है।
- अतः आपको पता चल गया होगा कि Group C और Group D की जॉब पाने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा करवाए जाने वाले एग्जाम का सिलेबस पढ़ना पड़ेगा।
रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है (Railway Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai)
रेलवे में कई तरह की जॉब होती है, जैसा कि हमने आपको अभी बताया है कि इसको चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में अलग श्रेणी की नौकरी और अलग योग्यताओं की जरूरत होती है।
आपको इन चार ग्रुप के बारे में जानने के बाद सवाल आया होगा कि रेलवे में कौन-कौन सी नौकरी है? तो आइए आपको विस्तार से इस टॉपिक की जानकारी बताते हैं।
रेलवे ग्रुप ए में कौन-कौन से पद होते हैं
रेलवे में ग्रुप ए में ऑफिसर लेवल के पद होते हैं, जो रेलवे में सबसे ऊंचे होते हैं। इसमें आपको सिविल सेवा, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि लेवल के पद मिलते हैं तथा इनकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है।
तो आइए रेलवे में ग्रुप ए में सिलेक्शन होने के बाद मिलने वाले कुछ पदों के बारे में जानते हैं।
- इंडियन रेलवे सर्विस इंजीनियर्स
- इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस
- इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
- इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन सर्विस
- इंडियन रेलवे परसोनेल सर्विस
- इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस
रेलवे ग्रुप बी में कौन-कौन से पद होते हैं
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है रेलवे में ग्रुप बी की सभी नौकरियां प्रमोशन होकर ही मिलती है। आप बाकी ग्रुप की परीक्षाओं की तरह इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
ग्रुप सी के बाद प्रमोशन करके ग्रुप बी में नौकरी दी जाती है या प्रमोशनल टेस्ट के द्वारा ग्रुप बी में भर्ती किया जाता है।
- असिस्टेंट टेलीकॉम इंजीनियर
- असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर
- असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर
- रेलवे स्टेशन सुपरवाइजर
- असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर
- असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर
- लोको इंस्पेक्टर
- असिस्टेंट सिविल इंजीनियर
रेलवे ग्रुप सी में कौन-कौन से पद होते हैं
रेलवे में जाने की इच्छा रखने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी ग्रुप सी की ही तैयारी करते हैं, क्योंकि इसमें अच्छी पोस्ट और अच्छी सैलरी मिलती है।
रेलवे ग्रुप सी में दो तरह की पोस्ट मिलती है, जो की टेक्निकल पोस्ट और नॉन टेक्निकल पोस्ट होती है। इन दोनों तरह के पदों के कार्य अलग और परीक्षा का सिलेबस भी थोड़ा अलग होता है।
- टेक्निकल पोस्ट में आपको असिस्टेंट लोको पायलट, ट्रेन एग्जामिनर, सिग्नल मेंटेनर, पॉइंट्स मैन आदि तरह की पोस्ट मिलती हैं।
- वही नॉन टेक्निकल पोस्ट में टिकट कलेक्टर, क्लर्क, असिस्टेंट लोको पायलट, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर और जूनियर टाइम कीपर आदि नौकरियां मिलती है।
रेलवे में ग्रुप डी में कौन से पद होते हैं
रेलवे में ग्रुप डी में आपको काफी लोअर क्लास के नौकरिया देखने को मिलती है तथा इन जॉब को पाने के लिए आपको केवल 10वीं पास और कुछ के लिए साथ में आईटीआई की योग्यता की आवश्यकता होती है।
रेलवे ग्रुप डी की नौकरियों में ठीक ठाक सैलरी और सुविधा मिलती है। निम्नलिखित बिंदुओं में रेलवे ग्रुप डी की कुछ नौकरियों के नाम बताए गए हैं।
- हेल्पर
- गनमैन
- चपरासी
- ट्रैकमैन
- केबिन मैन
- स्वीपर
- ट्रैक मेंटेनर
- असिस्टेंट पॉइंट्स मैन
FAQs – टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है
टीटी कैसे बने से लेकर रेलवे की सारी पोस्ट सहित कई जानकारी आपने अभी तक यहां पर समझ ली है, तो क्यों ना अब कुछ सवाल जवाब पढ़कर अपना और भी नॉलेज बढ़ा लिया जाए।
Q1. रेलवे में टीटी बनने के लिए कौनसा कॉर्स करना पड़ता है?
अगर आप रेलवे में टीटी का पद लेना चाहते हैं, तो आपको किसी भी स्ट्रीम से 50% या अधिक मार्क्स के साथ 12th पास करनी है। अगर आप कोई डिग्री या डिप्लोमा करते है, तो ज्यादा अच्छा होगा।
Q2. टीटी में कितने एग्जाम होते है?
टीटी बनने के लिए आपको पहले कंप्यूटर पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होती हैं। उसके बाद मेडिकल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है तथा बाद में आप टीटी बन जाते हैं।
Q3. रेलवे में पोस्ट कितने प्रकार की होती है?
रेलवे में पोस्ट चार प्रकार की होती है जिसे चार समूह में बांटा गया है, जो कि Group A, Group B, Group C और Group D है।
Q4. रेलवे में सबसे कम सैलरी किसकी होती है?
रेलवे में सबसे कम सैलरी ग्रुप डी के पदों की होती है, इसमें लोअर क्लास की जॉब मिलती है तो इस कारण इनकी सैलरी अन्य ग्रुप वाली नौकरियां से कम होती है।
Q5. रेलवे में नौकरी पाने के लिए क्या करना होगा?
रेलवे में कई तरह के पद होते हैं, जिसके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताओं की आवश्यकता होती है। रेलवे में 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए कई तरह की जॉब है।
निष्कर्ष | रेलवे में टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए
रेलवे में टीटी बनने के लिए पढ़ाई के बारे में इस आर्टिकल में जानने के बाद आपको भी टीटी बनने की तैयारी में लग जाना चाहिए, तभी आप समय रहते अच्छे से पढ़कर रेलवे में टीटी का पद हासिल कर सकेंगे।
इस आर्टिकल में आपको टीटी कैसे बने, टीटी की सैलरी कितनी होती है, Railway Me Job Pane Ke Liye Kya Karna Padta Hai, Railway Me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai आदि के बारे में सब बताया है।
अब आपको भी इस आर्टिकल को आगे शेयर करके सभी को टीटी बनने की प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बताकर जागरूक करना है।