ADVERTISEMENT

Toyota का नया SUV लॉन्च होते ही मचाएगा तहलका, मिलेंगे नए नए फीचर्स, अभी देखें

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
ADVERTISEMENT

Toyota Corolla Cross SUV: भारत में कई कार निर्माता कंपनियां है जिनके पास compact SUV कार है परंतु जब बात टोयोटा की आती है तो भरोसा बढ़ जाता है। टोयोटा के पास पहले से suv मॉडल की गाड़ियां है और जल्द ही टोयोटा compact SUV लॉन्च करने वाली है।

खबरों के मुताबिक टोयोटा जल्द ही अपनी नई कर Toyota Corolla Cross भारतीय बाजार में पेश करेगी। आपको पैसा दे की Corolla Cross एक फेसलिफ्ट वर्जन होने वाला है या कहे तो यह Corolla की sedan car का SUV वर्जन है।

ADVERTISEMENT

टोयोटा ने इस गाड़ी को पूरी तरह से suv लुक देने का प्रयास किया है। कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट को TNGA-C प्लेटफार्म पर बनाया गया है, इसकी फ्रंट डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं जिससे इस गाड़ी को suv लोक मिले। चलिए जानते हैं टोयोटा कोरोला के और भी फीचर्स और कीमत। 

Toyota Corolla Cross
Toyota Corolla Cross

Toyota Corolla Cross Features

इस गाड़ी में आपको 10.1 इंच का एंटरटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इस गाड़ी में पहली बार  panoramic sunroof electric sunshade  के साथ पेस की गई है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आपको ADAS, एयरबैग मिलते हैं। 

Toyota Corolla Cross Engine

टोयोटा कोरोला क्रॉस में आपको नेचुरल रेस्पिरेटेड 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो CVT गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इसके साथ ही आपको इसमें 1.8 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी ऑप्शन में मिलता है जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलेगा।

Toyota Corolla Cross Price and Launch

इस suv को भारत में अब तक लॉन्च नहीं किया गया है रिपोर्ट्स की माने तो टोयोटा इस गाड़ी को मेड इन इंडिया बनाना चाहती है इसके तहत 2026 तक इस गाड़ी को भारतीय बाजारों में पेश करने की कोशिश है। कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख के करीब है। 

Author

Leave a Comment

ADVERTISEMENT