Tata 7 Seater Car – इसमें आपको 1956cc का डीजल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन, 168 bhp की अधिकतम पॉवर, 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस आदि मिल जाता है।
इसमें आपको 350 Nm का अधिकतम टॉर्क तथा 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 7 सीटिंग कैपेसिटी, डिस्क ब्रेक आदि जैसे भी कई फीचर्स मिल जाते हैं।
इस टाटा की कार को खरीदने जा रहे है, तो उससे पहले इसके सारे फीचर्स, पॉवर, माइलेज, सस्पेंशन और कीमत आदि की सही जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Tata 7 Seater Car Features And Specifications Details
Engine And Power – इस कार में आपको 1956cc की कैपेसिटी का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 168 bhp @ 3750 rpm की अधिकतम पॉवर तथा 350 Nm @ 1750 rpm का अधिकतम टॉर्क प्रदान कर सकता है। यह 4 सिलेंडर वाला एक DOHC डीजल इंजन है।
Brake, Mileage And Steering – ABS के साथ इस कार में रियर और फ्रंट में Disc Brake प्रदान किए जाते है। इसमें आपको लगभग 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस कार में Power Steering और Hill Hold फीचर भी मिल जाता है।
Tata 7 Seater Car Suspension – इस कार में आपको फ्रंट में McPherson Strut With Coil Spring & Anti Roll Bar और रियर में Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod & Coil Spring का सस्पेंशन दिया गया है।
Dimensions And Capacity Details – इसमें आपको 50 लीटर फ्यूल टैंक, 7 सीटिंग कैपेसिटी, 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2441mm का व्हील बेस, 1795mm की हाइट, 1922mm की चौड़ाई, 4668mm की लंबाई दी गई है।
Tata 7 Seater Car Price And Discount Offers
इस कार की कीमत इसके कई वेरिएंट के अनुसार तय की गई है और इसके कलर के आधार पर इसकी कीमत में बदलाव किया जाता है।
इस कार की कीमत भारत में ₹15.50 लाख से ₹27 लाख रुपए तक हो सकती है तथा इन पर डिस्काउंट जानकारी आप टाटा मोटर्स शोरूम से प्राप्त कर सकते है।