Suzlon Energy Share – पवन चक्की बनाने का काम करने वाली कंपनी Suzlon Energy अभी शेयर मार्केट में काफी चर्चा में है और सस्ता होने की वजह से काफी लोग इसको ज्यादा खरीद रहे है।
आप भी सिर्फ ₹67.29 के प्राइस पर इस शेयर को भारी मात्रा के खरीदकर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
सितंबर महीने Suzlon Energy के लिए कैसा रहा?
सितंबर महीने में Suzlon Company का फायदा ज्यादा बढ़ा है जो कि ₹201 करोड़ तक हो गया है। जो किसी इनवेस्टर के लिए काफी अच्छा बात है।
इसके अलावा इनका Revenue भी ₹2,093 करोड़ हो गया है और इनका EBITDA भी 31% बढ़कर ₹294 करोड़ तक हो गया है।लेकिन इनका EBITDA Margin इस महीने 15.9 से 14.1 फीसदी हो गया है यानी घट गया है तथा इनका ऑर्डर बुक 5.1 गीगावाट पर पहुंच गया है।
Suzlon Energy Company पर ब्रोकरेज का रुझान कैसा रहा है?
आपको बता दें कि Suzlon Energy कंपनी ने सिर्फ सितंबर महिने में 254 मेगावाट का काम कंप्लीट किया था, लेकिन इनका अनुमान 275 मेगावाट का था जो कि पूरा नहीं हुआ।
इस कंपनी का Operating Margin भी 16 फीसदी के अनुमान की जगह 14 फीसदी तक ही रहा जो कि कम है।Suzlon का प्रॉफिट भी इनके अनुमान से 30 फीसदी तक कम रहा था जो अच्छी बात नहीं है।
लेकिन हाल ही में कंपनी को 1.6 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, जो इनवेस्टर के लिए अच्छी बात है।इनको अभी नुवामा ने शेयर होल्डिंग रखने का कहा है और इनका टारगेट प्राइस ₹67 तक का दिया है।