ADVERTISEMENT

15 हजार डाउनपेमेंट में घर लाएं River Indie, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, देना होगा 4,299 रुपये का मंथली EMI

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
ADVERTISEMENT

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी River ने भारतीय मार्केट में अपनी एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है। 

River Indie
River Indie

यूनिक लुक और बेहतरीन स्पेस से लैस इस River Indie स्कूटर में आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है। 

ADVERTISEMENT

राइवर इंदी फुल चार्ज पर 120 किमी तक की रेंज देती है। आइये जानते है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

River Indie Specification 

रिवर कंपनी के इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर आपको बड़े बॉडीवर्क, ट्विन-बीम LED हेडलैंप्स, एडवांस डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी लाइट्स और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए राइवर इंदी में एंटी-थेफ्ट फीचर, क्रैश गार्ड्स और मोटे टायरों में लिपटे अलॉय व्हील्स और मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। 

River Indie Battery And Power 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7 kWh इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है, जो 26 Nm का टार्क देती है। जबकि 4kWh की बैटरी पैक फुल चार्ज पर 120 किमी. की रेंज देती है। River Indie 3.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 90km की टॉप स्पीड देती है।

River Indie Look & Range

रिवर इंडी को बाजार में यूनिक डिजाइन में लॉन्च किया गया है। अन्य मॉडलों के मुकाबले इसमें एक दमदार फ्रंट लुक देखने को मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल फ्रंट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। स्कूटर के आगे पूरी तरह से डिजिटल छह इंच का कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,20 इंच का फुटबोर्ड और एलईडी टेल लाइट्स शामिल है। 

River Indie Price & EMI 

राइवर इंदी को भारतीय बाजार में 1.25 लाख की कीमत में खरीद सकते है। कम बजट वालो के लिए EMI पर खरीदने का विकल्प भी मौजूद है। जिसके लिए आपको केवल ₹15,000 की डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक तरफ से लोन दिया जाएगा और 36 महीन महीने तक प्रतिमाह ₹4299 की EMI राशि चुकानी होगी।

Author

Leave a Comment

ADVERTISEMENT