Realme 15 Pro – इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा, 8GB/12GB की रैम, एंड्रॉयड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता हैं।
इस फोन में 50एमपी+50एमपी+2एमपी के तीन कैमरे, 100 वाट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली बैटरी और 6.7 इंच का बढ़िया सा डिस्प्ले स्क्रीन दिया जा सकता है।
अभी यह फोन लॉन्च नहीं किया गया है अगले कुछ समय में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है इसलिए इस फोन की कीमत, ऑफर आदि की जानकारी अनुमान से दी गई है।
Realme 15 Pro Features And Specifications Details
Display – इस फोन की डिस्प्ले में 392 पीपीआई डेंसिटी की 6.7 इंच की AMOLED डिस्पले स्क्रीन हो सकती है। इसमें 1080 × 2412 Pixels का स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 6000 nits पीक ब्राइटनेस दी जा सकती हैं।
Camera – इस फोन में ओआईएस फीचर्स के साथ 50MP+50MP+2MP रियर कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में सेल्फी कैमरा फीचर्स के साथ फ्रंट कैमरा 32MP का मिल सकता है।
RAM And ROM – इस फोन में आपको 8जीबी/12जीबी की रैम मिल सकती है और रोम में दो ऑप्शन हो सकते है जो कि 128जीबी और 256जीबी के हो सकते है।
Processor – इस फोन में क्वालॉकम स्नैपड्रेगन 8 प्लस जेन 1 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 का मिल सकता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में 5700mAh की बैटरी दी जा सकती है और इस फोन में 100W की SUPER VOOC चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है।
Realme 15 Pro Price Details And Discount Offers
इस वाले फोन को रैम और रोम या कलर ऑप्शन के आधार पर अलग अलग कीमतों में पेश किया जा सकता है।
इस फोन की कीमत लगभग 30 हजार रुपए से 40 हजार रुपए के बीच में हो सकती है।