ADVERTISEMENT

रेलवे ग्रुप B में कौन-कौन से पद होते हैं? (Railway Group B Me Kon Kon Si Post Hoti Hai)

ADVERTISEMENT

रेलवे ग्रुप बी पोस्ट नाम लिस्ट | रेलवे ग्रुप बी सैलरी | रेलवे ग्रुप b योग्यता | Railway Group B Me Kya Kaam Hota Hai | Railway Group B Ki Taiyari Kaise Kare आदि का विवरण इस आर्टिकल में मिलेगा।

नमस्ते दोस्तों, 12वीं की पढ़ाई करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट रेलवे की नौकरी में जाने की सोच लेते है जिसमें से भी कई तो रेलवे ग्रुप बी की नौकरी हासिल करने का ख्वाब देखते है।

ADVERTISEMENT

इसलिए आज के आर्टिकल में आपको पहले रेलवे ग्रुप b में कौन कौन से पद होते हैं (Railway Group B Me Kon Kon Si Post Hoti Hai), इसके बारे में बताएंगे ताकि आपको इन खास पदों के बारे में सारी जानकारी मिल जाएं।

इतना ही नहीं दोस्तों आपको रेलवे ग्रुप बी की सैलरी, रेलवे ग्रुप b में क्या काम करना पड़ता है, Railway Group B Me Kaise Jaye आदि का विवरण भी प्रदान करने वाले है। 

रेलवे ग्रुप बी क्या होता है? (Railway Group B Kya Hota Hai)

रेलवे में चार प्रकार के ग्रुप होते है, यह बात तो सबको पता है लेकिन किसी को रेलवे ग्रुप बी क्या है? इसका ज्यादा कुछ पता नहीं होता है।

रेलवे ग्रुप बी में भी रेलवे ग्रुप ए की तरह ऑफिसर लेवल के ऊंचे पद होते है, जिनको प्रमोशन के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

रेलवे ग्रुप सी और डी से यह ऊंचा रेलवे ग्रुप होता है, जिसमे अच्छी सैलरी वाली अच्छी जॉब पोस्ट होती है जिनके बारे में जानकारी आगे बताई जाने वाली है।

रेलवे ग्रुप b में कौन कौन से पद होते हैं? (Railway Group B Me Kon Kon Si Post Hoti Hai)

Railway Group B Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

रेलवे की नौकरी में रेलवे ग्रुप बी की चाहत में लगे सभी स्टूडेंट को पहले रेलवे ग्रुप बी में कौन कौन से पद होते हैं? इसके बारे में जरुर जान लेना चाहिए और बाद में अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए।

तो चलिए निम्नलिखित बिंदुओं में आपको रेलवे ग्रुप बी पोस्ट नाम लिस्ट के बारे में बता देते है, जो कि कुछ इस प्रकार से है।

  • Assistant Traffic Manager
  • Assistant Electrical Engineer
  • Assistant Signal And 
  • Telecommunication Engineer 
  • Assistant Accounts Manager
  • Junior Engineer
  • Section Engineer
  • Assistant Mechanical Engineer
  • Assistant Commercial Manager
  • Traffic Supervisor
  • Senior Publicity Officer

रेलवे ग्रुप बी योग्यता (Railway Group B Ke Liye Qualification Kya Chahiye)

रेलवे ग्रुप बी पदों के बारे में जानने के बाद कई अभ्यर्थियों के मन में रेलवे ग्रुप बी के लिए योग्यता के बारे में जानने की इच्छा जरूर हुई होगी।

रेलवे ग्रुप बी में जाने के लिए योग्यता आपमें निम्नलिखित है, तो आप भी रेलवे ग्रुप बी में नौकरी के योग्य हो सकते है।

  • रेलवे ग्रुप बी में जाने के लिए पहले ग्रुप सी की नौकरी हासिल करनी पड़ती है, जिसके बाद ग्रुप बी में प्रमोशन होता है।
  • इस कारण रेलवे ग्रुप सी की नौकरी पाएं, जिसके लिए 12वीं पास की शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है।
  • इसके अलावा रेलवे ग्रुप सी में कुछ साल नौकरी करनी पड़ती है, जिसके बाद प्रमोशन के योग्य माना जाता है।

रेलवे ग्रुप बी में जॉब कैसे पाएं? (Railway Group B Me Job Kaise Paye)

Railway Group B Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai

रेलवे की नौकरी में चार ग्रुप बनाए गए है, जिनके बारे में तो आपको अच्छे से पता होगा लेकिन आपको रेलवे ग्रुप बी में नौकरी कैसे पाएं इसके बारे में शायद पता नहीं होगा। 

आप भी इस नौकरी को हासिल करना चाहते हैं, तो आप कुछ इस तरीके से रेलवे ग्रुप बी में नौकरी प्राप्त कर सकते है।

#1. पहले रेलवे ग्रुप सी की नौकरी हासिल करें

रेलवे ग्रुप बी में जाने के लिए आपको पहले रेलवे ग्रुप बी की जॉब करनी पड़ती है, जिसके बाद रेलवे ग्रुप बी में आपका प्रमोशन हो जाता है।

इसलिए रेलवे ग्रुप सी में जाने के लिए 12वीं की तैयारी करें और ग्रुप सी की कोई नौकरी हासिल करें।

#2. रेलवे ग्रुप बी में प्रमोशन प्राप्त करें

यदि आप रेलवे ग्रुप सी में कुछ साल नौकरी करते है, तो आप शायद रेलवे ग्रुप बी में पदोन्नत होने के योग्य माने जा सकते है।

इसके बाद आपको रेलवे ग्रुप बी की नौकरी प्राप्त हो जाएगी, जो कि रेलवे ग्रुप ए की तरह ही गैजेटेड पोस्ट होती है।

रेलवे ग्रुप बी की सैलरी कितनी है? (Railway Group B Ki Salary Kitni Hoti Hai)

रेलवे में ग्रुप बी की नौकरी काफी शानदार होती है और उससे भी शानदार रेलवे ग्रुप बी की सैलरी होती है, जो कि कुछ इस प्रकार है।

रेलवे ग्रुप बी में प्रमोशन वाले पद होते है, इसलिए इन पदों की सैलरी भी लगभग ₹50 हजार से लेकर ₹75 हजार या अधिक भी हो सकती है।

रेलवे ग्रुप बी के पद भी ग्रुप ए के पद की तरह खास माने जाते है, इस वजह से इनको अन्य सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

रेलवे ग्रुप बी में क्या काम करना पड़ता है? (Railway Group B Me Kya Kaam Hota Hai)

रेलवे ग्रुप बी में क्या काम होता है, यह सभी को जानने की उत्सुकता बनी रहती है क्योंकि इसे जाने बिना कोई भी किसी नौकरी में रुचि नहीं रख सकता है।

तो आइए अब निम्नलिखित स्टेप्स में रेलवे ग्रुप बी के कार्य का विवरण समझ लेते है, जिनमें से कुछ कार्य निम्नलिखित होते है।

  • रेलवे ग्रुप बी में ट्रैफिक मैनेजिंग में सहायक के रूप में कार्य करना पड़ता है।
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर के असिस्टेंट का काम करना पड़ता है।
  • इस तरह से आप समझ सकते हैं कि इसमें ऑफिसर लेवल के काम होते है।

रेलवे ग्रुप बी की तैयारी कैसे करें? (Railway Group B Ki Taiyari Kaise Kare)

रेलवे ग्रुप बी की नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिल पाती है, इसके लिए आपको कई महीनों तक मेहनत करनी पड़ती है।

आपको भी रेलवे ग्रुप बी की तैयारी के बारे में जानकारी देकर रेलवे ग्रुप बी जॉब हासिल करने में मदद कर देते है।

#1. सबसे पहले 12वीं के बाद रेलवे की तैयारी करें

रेलवे ग्रुप बी की नौकरी हासिल करने की कोशिश आपकी 12वीं कक्षा पास करने के बाद शुरू कर देनी चाहिए। इसलिए आप इसके बाद रेलवे की नौकरी की तैयारी शुरू करें और आगे बढ़ें।

इसमें भी आपको रेलवे ग्रुप सी की नौकरी की तैयारी करनी चाहिए, जो आपको ग्रुप बी की नौकरी दिलवाने में ज्यादा जल्दी मदद करेगा।

#2. रेलवे ग्रुप सी में नौकरी करें

जब आप अच्छे से तैयारी कर लेते है, तो निश्चित ही आपको रेलवे ग्रुप सी की नौकरी मिल जाती है और ग्रुप बी में जाने के लिए यह खास पड़ाव होने वाला है।

इस कारण रेलवे ग्रुप सी में आपको कुछ साल नौकरी करनी पड़ती है और अपने रेलवे ग्रुप बी में जाने के लिए इंतजार करना होगा।

#3. रेलवे ग्रुप सी से ग्रुप बी में प्रमोशन लें

रेलवे ग्रुप सी जब आप धैर्य से कुछ साल नौकरी करते रहेंगे, तो एक समय बाद विभाग द्वारा आपका रेलवे ग्रुप बी में प्रमोशन कर दिया जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप रेलवे ग्रुप बी में प्रमोशन पाकर अपनी नौकरी पक्की कर सकते है और रेलवे ग्रुप बी में जाने के सपने को बिल्कुल सच कर सकते है।

FAQs – रेलवे ग्रुप b में कौन कौन से पद होते हैं?

Q1. रेलवे ग्रुप बी की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे की नौकरी में रेलवे ग्रुप बी के कर्मचारियों की सैलरी हर महीने की लगभग ₹50 हजार से ₹75 हजार तक हो सकती है।

Q2. रेलवे ग्रुप बी क्या होता है?

रेलवे ग्रुप बी में गैजेटेड ऑफिसर के पद होते है, जो कि ग्रुप सी और ग्रुप डी से ऊंचे पद माने जाते है, यह सभी पद प्रमोशन द्वारा ही हासिल किए जा सकते है।

Q3. रेलवे में ग्रुप बी की नौकरी कैसी है?

रेलवे में चार ग्रुप होते है, जिनमे से ज्यादातर लोगों को ग्रुप A और ग्रुप B की नौकरी की चाहत होती है, जो कि रेलवे की सबसे अच्छी नौकरी मानी जाती है।

Q4. रेलवे में कितनी पढ़ाई मांगते है?

रेलवे में कई तरह की जॉब होती है, जिनके लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की हुई है। रेलवे में 10वीं और 12वीं पास तथा ग्रेजुएशन सभी जा सकते है।

Q5. रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किस ग्रुप में मिलती है?

रेलवे की नौकरी में सबसे ज्यादा सैलरी ग्रुप A की नौकरी में मिलती है, लेकिन इसके लिए आपको यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम को पास करना पड़ता है।

निष्कर्ष | रेलवे ग्रुप b में कौन कौन से पद होते हैं?

रेलवे ग्रुप बी में कौन कौन से पद होते हैं? इसका पूरा विवरण जानने के बाद आपको अपनी पसंद का रेलवे ग्रुप पता चल गया होगा तो अब अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए।

दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको रेलवे ग्रुप बी योग्यता, रेलवे ग्रुप बी में नौकरी कैसे पाएं, Railway Group B Me Kya Hota Hai, Railway Group B Ki Salary आदि का वर्णन किया है।

रेलवे की तैयारी करने वाले अपने किसी दोस्त को यह आर्टिकल शेयर करके उसकी भी थोड़ी नॉलेज बढ़ा सकते हैं।

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT