Poco X6 Neo 5G : वर्तमान समय में पोको स्मार्टफोन कंपनी अपने एक से बढ़कर एक 5G फोन को मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसका फोन काफी सस्ता और शानदार होता है।
पोको कंपनी द्वारा लांच किए गए नए स्मार्टफोन का नाम पोको x6 नियो 5G स्मार्टफोन है। जिसमें आपको 108 एमपी का डीएसएलआर कैमरा मिलेगा।
इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अगर आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे के पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
Poco X6 Neo 5G Features
Display – इस फोन में डिस्प्ले का साइज 6.8 इंच है। सुपरफास्ट रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स है। इसके अलावा स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 1300 nits का है।
Battery – जल्दी चार्ज करने के लिए पोको कंपनी ने 33 वाट का फास्ट चार्जर मौजूद किया है साथ में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
Camera – सेल्फी लेने के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा बैक साइड में 108 एमपी और 2 mp के दो कैमरे मौजूद हैं।
RAM & ROM – पोको x6 नियो 5G मोबाइल में आपको 6/128Gb 8/128जीबी और 8/256जीबी जैसे storage variant ऑप्शन मिलेंगे।
Poco X6 Neo 5G Price
ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इस फोन का कीमत 12999 है। हालांकि यह फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ में 7000 करेंगे मिल रहा है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।