Oppo A98 5G :- इन दिनों भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो कंपनी भी अपने नए-नए बेहतरीन लुक वाले फोन को पेश कर रही है। जो ग्राहकों को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। जिससे ग्राहक ओप्पो कंपनी की ओर आकर्षित होते हैं।
भारतीय मोबाइल बाजार में अप भी एक माने जानी मोबाइल कंपनी है जो प्रत्येक माह नए फोन को लॉन्च करते रहती है। अभी हाल फिलहाल में खूबियां से भरा हुआ एक फोन लॉन्च हुआ है।
जिसका नाम ओप्पो a98 5G है। इस फोन में 67 वाट का फास्ट चार्जर है साथ में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है। आइए इस फोन के फीचर्स को डिटेल में जानते हैं
Oppo A98 5G Features In Hindi
Display – इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। जिसका साइज 6.72 इंच साथ में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है।
Camera – इस फोन के बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा। जिसमें से प्राइमरी कैमरा 64एमपी तथा बाकी दो कैमरे 2MP एवं 2MP के हैं। वहीं सेल्फी कैमरा 32 एमपी का है।
Battery – इस फोन का भार मात्र 192 ग्राम है। जो 67 वाट फास्ट चार्जर की मदद से जल्दी चार्ज होता है। इसके अलावा लंबे समय चलने वाली बैटरी 5000 एमएएच की है।
Processor – भारतीय मोबाइल बाजार में आपको ये फोन एंड्राइड 13 पर आधारित मिलेगा। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 वाला प्रोसेसर भी मौजूद किया गया है।
RAM ROM – ओप्पो कंपनी ने अपने फोन में 8GB का रैम दिया है और 256जीबी का स्टोरेज वेरिएंट दिया है। इसके अलावा इस फोन में 8G वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है।
Oppo A98 5G Price In India?
उम्मीद है कि इस फोन के लांच हो जाने के बाद भारतीय मोबाइल बाजार में इस फोन का कीमत ₹25000 के आसपास रहेगा।