OnePlus Ace 5 Pro : वनप्लस कंपनी नए साल पर बहुत ही बेहतरीन फोन लॉन्च करने वाली है। जिसमें आपको भरपूर फीचर देखने को मिलेंगे।
![OnePlus का प्रीमियम लुक वाला 5G फोन हुआ लॉन्च, 12GB रैम, 100W फास्ट चार्जर के साथ पाएं दमदार बैटरी बैकअप 1 OnePlus Ace 5 Pro](https://apnahindikhabar.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241217-WA0003-1024x576.jpg)
आज किस लेख में हम आप सभी को वनप्लस ऐस 5 प्रो स्मार्टफोन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। वर्तमान समय में वनप्लस कंपनी के फोन बहुत ही ट्रेंड कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रत्येक ग्राहक वनप्लस फोन की ओर मुड़ रहे हैं क्योंकि इसमें प्रीमियम फीचर के साथ शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी इत्यादि मिलती है।
OnePlus Ace 5 Pro Features
Display – कंपनी ने अपने इस मोबाइल में डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का दिया है। साथ में डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.5k है।
Battery – जल्दी चार्ज करने के लिए आपको 100W का फास्ट चार्जर मिल जाएगा साथ में इसमें 6100mAh की दमदार बैटरी भी मिल जाएगी।
Camera – कंपनी अपने इस नए मोबाइल में तीन बैक कैमरा देने वाली है। जो क्रमशः 50mp, 8mp और 2mp के हैं।
RAM & ROM – सबसे पहले इस मोबाइल को चीन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें आपको 12/256जीबी, 16/256जीबी, 12/512जीबी और 16/512जीबी जैसे स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे।
OnePlus Ace 5 Pro Price
वैसे भी यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि लॉन्च होते वक्त इस फोन का भारत मोबाइल बाजार में कीमत तकरीबन 49,990 रुपए रहेगा। वैसे भी इसके लांच होने की कोई ऑफिशियल तिथि नहीं घोषित हुई है।