Nothing Phone 3 5G :- भारतीय मोबाइल बाजार में बहुत जल्द नथिंग अपना तगड़ा 5G फोन पेश करेगी। नथिंग यूजर्स के लिए यह फोन बहुत ही प्रीमियम साबित होने वाला है।
बताया जा रहा है कि इस फोन में फास्ट चार्जर 180 वाट का दिया जाएगा। इसके अलावा 300mp का डीएसएलआर कैमरा भी दिया जाएगा।
यदि आप लोग भी नथिंग फोन में इंटरेस्ट रखते हैं और आप एक नया नथिंग का प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो आप इसके फीचर को जरूर जानें
Nothing Phone 3 5G Features In Hindi
Display – नथिंग फोन 3 में डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स, स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080×2400 pixel का रहेगा। वैसे इस फोन का डिस्प्ले बहुत ही मजबूत और पॉवरफुल बनाया गया है।
Camera – बैक साइड में आपको 300 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा सेकेंडरी कैमरा 50एमपी और तीसरा कैमरा 32mp का मिलेगा। वहीं उम्मीद है कि सेल्फी कैमरा भी 48mp का मिलेगा।
Battery – लंबे समय तक चलने वाली बैटरी अर्थात बैकअप देने वाली बैटरी 5000 mAh की रहेगी तथा 180 वाट का फास्ट चार्जर मौजूद किया जाएगा।
Processor – कंपनी ने अपने इस फोन को एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर बेस्ड बनाया है तथा शानदार प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया है।
RAM ROM – उम्मीद है कि शुरुआती में इस फोन को तो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जो क्रमशः 8/128जीबी और 12/256जीबी हैं।
Colour Options – इतनी कंपनी ने रेडमी नोट 12 5G को Matte Black, Sunrise Gold, Frosted Green और Mystique Blue जैसे कलर वेरिएंट में पेश किया है।
Nothing Phone 3 5G Price In India?
रिपोर्ट्स और बड़ी-बड़ी वेबसाइटों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस फोन को 2025 के अंत तक भारतीय मोबाइल बाजार में पेश किया जाएगा। अतः ऐसे में यदि आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नथिंग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और वहां की पूरी जानकारी प्राप्त करें। यह जानकारी सोशल मीडिया से उठाई गई है। इससे हमारा कोई संबंध नहीं है।