ADVERTISEMENT

Nokia का प्रीमियम 5G मोबाईल हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ मिलेगा बड़ी बैटरी

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
ADVERTISEMENT

Nokia G42 5G : यदि आपका बजट कम है और आप एक नया मोबाइल लेना चाह रहे हैं तो नोकिया का ये 5G फोन आपके लिए बहुत बेस्ट साबित हो सकता है। 

Nokia G42 5G
Nokia G42 5G

इस फोन में आप लोगों को काफी प्रीमियम फीचर मिलेंगे। इसके अलावा एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर को भी शामिल किया गया है। 

ADVERTISEMENT

इस फोन में बड़ी बैटरी दी गई है जो 30 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है। आई नोकिया द्वारा लांच किए गए इस नए 5G फोन के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं

Nokia G42 5G Features 

Display – इस फोन में एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का साइज 6.56 इंच का दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल, पिक ब्राइटनेस 560 nits और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स का है।

Camera – नोकिया g42 5G मोबाइल में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। साथ में 50 एमपी 2 एमपी और 2 एमपी के तीन बैक कैमरे हैं। 

Battery – 30 मिनट में जल्दी चार्ज करने वाला फास्ट चार्ज दिया गया है साथ में 12 से 13 घंटा कंटिन्यू चलने वाली बैटरी 5000mAh की है।

RAM & ROM – मार्केट में यह मोबाइल आप लोगों को 6/128जीबी और 8/128जीबी जैसे storage variant में मिल जाएगा।

Nokia G42 5G Price 

यदि हम भारतीय मोबाइल बाजार में नोकिया g42 5जी मोबाइल की कीमत के बारे में बात करें तो इसका कीमत अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगा। वैसे इस फोन का शुरुआती कीमत 16499 रुपए से है।

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT