New Maruti XL7 – मारुति कंपनी की XL7 कार इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसकी खास वजह कार की डिज़ाइन और उसमे मिलने वाले शानदार फीचर्स है।
अगर आप भी एक 7-सीटर एमपीवी कार खरीदना चाहते है तो New Maruti XL7 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
इस कार में आपको काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आइये जानते है इसके दमदार इंजन और कीमत के बारे में।
New Maruti XL7 Specifications
मारुति की और से कार के इंटीरियर में प्रीमियम टच के साथ बेज और ब्लैक थीम, लैदर सीट्स और स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, XL7 में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग्स और हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं।
New Maruti XL7 Engine
कार में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर K15B का पावरफुल पेट्रोल इंजन का दिया गया है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 103 bhp की पावर और 138 nm का टॉर्क दे सकता है। साथ ही कार में आपको स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम का भी विकल्प दिया गया है।
New Maruti XL7 Look & Mileage
यह नई Maruti XL7 एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ पेश की गयी है। इसके आगे स्टाइलिश और बोल्ड फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स दी गयी है। वहीं, साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स देखने को मिलते है। पीछे की तरफ शानदार एलईडी टेललाइट्स और एक स्लीक डिज़ाइन शामिल है जो इसे अलग पहचान देते हैं। मारुति कंपनी ने दावा किया है कि यह 18-22 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।
New Maruti XL7 Price & EMI
कीमत की और ध्यान दिया जाये तो भारतीय मार्केट में Maruti कंपनी अपनी इस XL7 कार को 11.50 लाख रूपए शुरूआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। अगर आपका बजट नहीं है तो इसे EMI की मदद से भी खरीद सकते है।