Motorola Edge G76 – मोटोरोला के इस फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का ओएस सपोर्ट, 8GB और 12GB की रैम और 6.67 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन आदि जैसे कई फीचर्स प्रदान किए जा सकते है।
इसके साथ ही इस फोन में आपको मोटोरोला द्वारा 50MP+13MP के मस्त कैमरे, P-OLED डिस्प्ले स्क्रीन, 256GB की रोम आदि भी दिए जा सकते हैं।
अभी यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है, तो इसके फीचर्स, कीमत आदि के बारे में एकदम सही डिटेल दे पाना सही नहीं होगा तो इस लेख में सारी जानकारी सिर्फ अनुमान के आधार पर है।
Motorola Edge G76 Features And Specifications Details
Display – मोटोरोला द्वारा इस फोन में 6.67 इंच साइज की P-OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी जा सकती है और इसमें आपको 1080 × 2400 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 393 PPI डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल सकती है।
Camera – 50MP+13MP के शानदार ड्यूल कैमरा के साथ मोटोरोला द्वारा इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी प्रदान किया जा सकता है।
RAM And ROM – इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 8GB और 12GB की रैम और 256GB की रोम स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Processor – मोटोरोला के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है और एंड्रॉयड 14 का ओएस मिल सकता है।
Battery – इस फोन की बैटरी शायद 7100mAh की हो सकती है, जो 45W के टर्बो पॉवर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Motorola Edge G76 Price
यह वाला फोन अभी लॉन्च नहीं होने की वजह से इस फोन की असली कीमत तो नहीं बताई जा सकती है, इसलिए मीडिया के अनुमान अनुसार इस फोन कीमत जानते है।
इस फोन की कीमत भारत में लगभग ₹17,500 से लेकर ₹22,999 तक हो सकती है या लॉन्च होने के बाद इस फोन की कीमत बदल भी सकती है।