itel A70 : दोस्तो फिर से आपका स्वागत है हमारे आजके एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम आपको आईटेल के इस धमाकेदार फोन के बारे में बताएंगे जिसने आते ही मार्केट में धूम मचा दी है।
आईटेल का ये फोन स्टाइलिश लुकिंग और एडवांस फीचर के साथ आता है इसमें आपको 13mp का एचडी कैमरा 12जीबी रैम जैसे कई बड़े फीचर देखने को मिलने वाले है, आइए विस्तार से जानते है इस फोन के बारे में
itel A70 डिस्प्ले
आइए दोस्तो सबसे पहले इसके फीचर्स के बारे में जानना इसकी डिस्प्ले से सुरू करते है आपको बता दे की इसमें हमे 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलती है जिसमे आपको 120hz का टच सैंपल मिल जाता है साथ ही इसमें डायनेमिक आईलैंड भी मिलता है।
itel A70 कैमरा वा अन्य फीचर
अगर आज के समय के सबसे ज्यादा महत्पूर्ण फीचर की बात की जाए तो वो है कैमरा इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईटल ने अपने इस फोन के बैक में 13mp का एचडीआर कैमरा और सेल्फी के लिए 8mp का एआई कैमरा फ्रंट में दिया है।
वैसे तो इसमें सभी जरूरी फीचर मिल जाते है मगर कुछ खास फीचर की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन उनसे भी भरा है जैसे की इसमें 5000mah की अच्छी बैटरी टाइप सी चार्जिंग केबल फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सभी फीचर देखने को मिल जाते है।
itel A70 कीमत
जैसा की आपको पता ही होगा आईटेल अपने सस्ते बजट के फोन बनाने के लिए फेमस है ऐसे में इस फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरूआत कीमत 6,299 रुपए से सुरू है।
और इसके सबसे महंगे वेरिएंट की बात करे तो उसकी कीमत 7,299 रुपए रखी गई है जिसमे आपको 12gb रैम के साथ 256gb स्टोरेज देखने को मिलने वाली है।