Infinix Note 40X 5G – इस फोन में आपको 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले स्क्रीन, एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 8GB और 12GB की रैम मिलती है।
![सस्ता हुआ Infinix का प्रीमियम लुक वाला 5G फ़ोन, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा बड़ी बैटरी 1 Infinix Note 40X 5G](https://apnahindikhabar.in/wp-content/uploads/2024/11/1000072951-1024x576.jpg)
इसके अलावा इस फोन में 256GB की रोम मेमोरी, 5000mAh की बैटरी और तीन कलर ऑप्शन भी मिलता है।
Infinix का यह फोन अच्छे फीचर्स के साथ अच्छा फोन है, तो आइए इस आर्टिकल में इस फोन के सारे फीचर्स और कीमत को जान लेते है।
Infinix Note 40X 5G Features And Specifications Details
Display – इस गजब के फोन में आपको 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्पले स्क्रीन प्रदान की गई है तथा इस डिस्प्ले में आपको 1080×2460 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन मिलता है।
Camera – 108MP+2MP के साथ एआई लेंस वाला इस फोन का रियर कैमरा आता है और सेल्फी कैमरा 8MP का प्रदान किया गया है।
RAM And ROM – इस स्मार्टफोन में आपको 8GB और 12GB की रैम देखने को मिलने वाली है और साथ ही साथ 256GB की रोम प्रदान की जाती है।
Processor – इस मोबाइल में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है और प्रोसेसर तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 Octa Core प्रोसेसर मिलता है।
Battery – इस फोन में फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी प्रदान की हुई आती है।
Color Options – यह फोन लाइम ग्रीन, स्टरलाइट ब्लैक और पाम ब्लू कलर में आता है।
Infinix Note 40X 5G Price And Discount Offers
फ्लिपकार्ट पर इस फोन का 8GB वाला वेरिएंट ₹19,999 में और 12GB वाला वेरिएंट ₹21,999 में मिल रहा है।
इस फोन पर आपको अभी 30% और 36% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस फोन को आप सिर्फ ₹13,999 और यह भी ₹13,999 में मिल रहा है।
यदि आप आईसीआईसीआई Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इस फोन को लेते है तो ₹2,000 का डिस्काउंट भी मिल जाता है।