ADVERTISEMENT

तगड़ा ऑफर ! पल्सर को टक्कर देने आया Honda Shine 125, मिलेगा जबरदस्त पावर और माइलेज

ADVERTISEMENT

Honda Shine 125 – होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में एक नई होंडा शाइन 125 बाइक को लांच किया है। इस मोटरसाइकिल में पीजीएम-एफआई तकनीक के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन तथा 123.94 सीसी का इंजन दिया गया है।

Honda Shine 125

बाइक में बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ एक्सटर्नल फ्यूल पंप, डीसी हैंडलैंप तथा बोल्ड फ्रंट वाइजर मिलता है‌। कंपनी बाइक पर 10 साल का वारंटी देती है, जिसमें 7 साल का ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी तथा 3 साल का स्टैंडर्ड वारंटी शामिल है। 

ADVERTISEMENT

तो आइए इस लेख में Honda Shine 125 बाइक के इंजन पावर, माइलेज और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Honda Shine 125 Bike All Features And Specification Detail 

Engine – होण्डा शाइन 125 बाइक में 123.94 सीसी का 4 स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 11 NM का टॉर्क जनरेट करता है तथा 7,500 आरपीएम पर 10.74 बीएचपी का पावर देता है।

Mileage and Performance –  कम्पनी के मुताबिक, होण्डा की यह बाइक 55 kmpl का माइलेज दे सकती है।  

Brakes and Speedहोण्डा शाइन 125 बाइक में Combi ब्रेक सिस्टम दिया गया है, जो टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन तथा हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

Features and Safety – होण्डा शाइन 125 बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर दिया गया है, जिसके साथ होण्डा इको टेक्नोलॉजी, silent Start with ACG, Enhanced smart power और Engine Cut-off का एडिशनल फीचर मिलता है। 

Dimensions & Capacity – बाइक का व्हीलबेस 1285 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm है तथा बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है।

Honda Shine 125 Bike Price in India 

होण्डा शाइन 125 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 80,250 रूपए है, साथ ही आपको 7,019 रूपए आरटीओ चार्ज और 6,192 रूपए इंश्योरेंस चार्ज देना होगा। दिल्ली में होण्डा के इस बाइक का ऑन-रोड प्राइस 94,261 रूपए है।

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT