ADVERTISEMENT

बुलेट को टक्कर देने आ रही है Hero Cruiser 350, मिलेगा 35 का तगड़ा माइलेज

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
ADVERTISEMENT

Hero Cruiser 350 – इस बाइक में 36 Nm का अधिकतम टॉर्क, डिस्क ब्रेक, 1112mm की लंबाई, 25 लीटर फ्यूल कैपेसिटी मिल सकती हैं। 

1000071702

इसमें आपको अन्य फीचर्स जैसे 6 स्पीड गियर सिस्टम, 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज, एयर और ऑयल कूल टेक्नोलॉजी वाला इंजन आदि मिल सकता हैं।

ADVERTISEMENT

इस हीरो की बाइक की परफॉर्मेंस, कीमत, पॉवर और अन्य जानकारी के बारे में सही जानकारी इसके लॉन्च के बाद मालूम होने वाली है।

Hero Cruiser 350 Features And Specifications Details

Engine And Power – हीरो की इस 350cc के इंजन कैपेसिटी वाली बाइक में 27 bhp (6000 rpm पर) की अधिकतम पॉवर और 36 Nm (4000 rpm पर) का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता हो सकती है। 

Braking, Wheels And Top Speed – इस बाइक में रियर और फ्रंट में शानदार डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं। इस बाइक में आपको आगे और पीछे 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिल सकते है और इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा की हो सकती है।

Chassis And Suspension – इस शानदार बाइक में Trellis Frame की मजबूत चेसिस मिल सकती है तथा इसमें फ्रंट में Telescopic Fork का सस्पेंशन और रियर में Hydraulic Rear Twin Shock Swingarm Mount सस्पेंशन दिए जा सकते हैं। 

Weight And Dimensions – इस बाइक का वजन 190 किलोग्राम हो सकता है। इसकी सीट हाइट 810mm की, ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm की, व्हीलबेस 1388mm का और लंबाई 2110mm की हो सकती है।

Hero Cruiser 350 Price Details 

अभी हीरो की यह बाइक लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसको हीरो और हार्ले डेविडसन कंपनी मिलकर जल्दी ही लॉन्च कर सकती है।

अभी तो बस यह माना जा रहा है कि इस बाइक को 2 लाख से 4 लाख की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। 

Author

Leave a Comment

ADVERTISEMENT