स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स के साथ आ गया Bajaj Pulsar n250, 249cc के सेगमेंट में सबसे तेज बाइक, देखें कीमत

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Bajaj Pulsar n250 : बजाज कम्पनी ने डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर्स के साथ बजाज पल्सर n250 बाइक को लांच किया है। बाइक में नए राइड मोड के साथ एबीएस – रेन दिया गया है।

कम्पनी ने बाइक में 230 mm रियर डिस्क ब्रेक तथा 300 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है, इसके अलावा बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है।

बाइक 75000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है, तो आइए इस लेख में Bajaj Pulsar n250 बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Bajaj Pulsar n250

Bajaj Pulsar n250 Bike All Features And Specification Detail 

Engine – बजाज पल्सर n250 बाइक में 249 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 21.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है तथा 8,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी का पावर देता है।

Mileage and Performance –  बजाज पल्सर n250 बाइक 44 kmpl का माइलेज दे सकती है।  

Brakes and Speed – बजाज पल्सर n250 बाइक में 37mm टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन तथा मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है, जो Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। 

Features and Safety – बजाज पल्सर n250 बाइक में डिजिटल कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल टैकोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, मल्टीपल ट्रिप मीटर का फीचर दिया गया है। 

Dimensions & Capacity – बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.8 लीटर है। बाइक का व्हीलबेस 1351 mm तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है।

Bajaj Pulsar n250 Bike Price in India 

बजाज पल्सर n250 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,51,720 रूपए है तथा दिल्ली में बाइक का ऑन रोड प्राइस 1,78,235 रूपए है। बाइक का प्राइस विभिन्न शहरों में अलग-अलग हो सकता है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment