Realme C75 5G : अभी कुछ समय पहले ही रियलमी कंपनी ने सी सीरीज स्मार्टफोन को आगे बढ़ते हुए वियतनाम मोबाइल बाजार में रियलमी c75 को लांच किया है।
रियलमी के इस फोन में आप लोगों को दमदार बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। इस मोबाइल में काफी प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं।
भारतीय मोबाइल में लांच होने के बाद उम्मीद है कि इस फोन का कीमत 10000 के आसपास रहेगा। चलिए पूरी जानकारी नीचे जानते हैं
Realme C75 5G Features
Display – रियलमी सी75 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले है। रिफ्रेश रेट 90 hz का है। इसके अलावा फोन का सैंपलिंग रेट भी काफी ठीक-ठाक है।
Camera – फोन की बैक साइड में कंपनी ने दो ड्यूल कैमरा दिया है जो क्रमशः 50 एमपी+ 50एमपी का है। इसके साथ सेल्फी कैमरा भी 8mp का है।
Processor – रियलमी कंपनी का नया फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रहेगा। जो मीडियाटेक हेलिओ g92 प्रोसेसर के साथ में रन करेगा।
Battery – जल्दी चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा और बड़ी बैटरी 6000mAh की दी जाएगी।
RAM & ROM – या फिर 8GB रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ में पेश होगा। आप लोग रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं क्योंकि उसमें 8जीबी का वर्चुअल रैम भी है।
Realme C75 5G Price in India
वैसे जानकारी के लिए आप सभी ग्राहकों को बता दें कि रियलमी का ये नया 5G फोन अभी भारतीय मोबाइल बाजार में नहीं पेश हुआ है। ये सिर्फ वियतनाम मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। लांच होने से जुड़ी जैसे ही कोई जानकारी आती है, हम आपको अपडेट दे देंगे