Vivo T2 Pro 5G – यह वाला फोन शानदार फोटो लेने वाले कैमरे, ज्यादा स्टोरेज के लिए दो रोम के विकल्प, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आदि फीचर्स के साथ आता है।
इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 5G चिपसेट, बड़ी और चमकदार डिस्प्ले स्क्रीन आदि फीचर्स मिलते हैं।
इस लेख में बताए गए इस फोन के फीचर्स, कीमत और डिस्काउंट को अच्छे से पढ़ें तथा उसके बाद आप इस फोन को लेना का सोच सकते हैं।
Vivo T2 Pro 5G All Features And Specifications In Hindi
Display – यह एचडीआर 10+ डिस्प्ले 1300 nits की चमक के साथ आती है और इस डिस्प्ले की साइज 6.78 इंच का आता है तथा इस फोन में आपको 1080 x 2400 Pixels का स्क्रीन रिजॉल्यूशन मिलता है।
Camera – इस Vivo T2 Pro 5G फोन में 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 64एमपी+2एमपी का बढ़िया वाला रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें 16एमपी का ज्यादा फीचर्स वाला फ्रंट कैमरा भी तगड़ा है।
RAM And ROM – आठ जीबी की रैम स्टोरेज वाले वीवो फोन में 128 जीबी और 256 जीबी की रोम स्टोरेज भी मिलती हैं।
Processor – ज्यादा गेमिंग और अन्य फोन की जरूरी परफॉर्मेंस को अच्छा बनाने के लिए इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 5 जी प्रोसेसर दिया गया होता है।
Battery – 4600 एमएएच की पॉवर कैपेसिटी के साथ आने वाली और ज्यादा देर तक चलने वाली बैटरी मिलती है और इसमें 66 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
Color Options – बहुत ज्यादा मस्त दिखने वाले डयून गोल्ड, मून ब्लैक कलर में इस फोन के प्रकार बनाए गए हैं।
Vivo T2 Pro 5G Phone Price And Offers Details In Hindi
26,999 रुपए की प्राइस का 128 जीबी वाला आता है, जबकि 27,999 रुपए की प्राइस का 256 जीबी वाला फोन फ्लिपकार्ट पर मिलता है।
यह Vivo T2 Pro 5G फोन 14 प्रतिशत और 14 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ आता है और अब आप इस फोन को 22,999 रुपए की प्राइस और 23,999 रुपए की प्राइस में खरीद सकते हैं।
3,050 रुपए का कैशबैक इस फोन को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर मिलता है
अपने ओल्ड फोन को 14,200 रुपए की एक्सचेंज वैल्यू में एक्सचेंज करके ज्यादा पैसे की बचत कर सकते है।