ADVERTISEMENT

खरीदें Alto का जबरदस्त कार, एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

ADVERTISEMENT

New Maruti Alto k10 Car Price: आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिस गाड़ी के बारे में बता रहे हैं। वह मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग गाड़ियों में से एक है।

New Maruti Alto k10
New Maruti Alto k10

इस गाड़ी को मिडिल क्लास परिवार काफी पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं New Maruti Alto k10 के बारे में। नई मारुति अल्टो k10 में आपको पुराने वाले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ADVERTISEMENT

मारुति में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव किए हैं। जिससे यह गाड़ी और आकर्षक दिखती है, तो चलिए जानते हैं मारुति की नई आल्टो k10 के फीचर्स इसकी परफॉर्मेंस सेफ्टी माइलेज और कीमतों के बारे में। 

New Maruti Alto K10 Design and Looks

नई मारुति अल्टो में इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक बदलाव किए गए हैं। इसकी ग्रिल्स को और बोल्ड किया गया है जिससे इसे स्पोर्टी लुक मिलती है। इसकी साइड प्रोफाइल में भी बदलाव किए गए हैं।

इसमें 7 इंच का इंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर्स भी आते हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी में एयरबैग और सीट बेल्ट दिए गए हैं।

New Maruti Alto K10 Engine 

नई मारुति अल्टो k10 में आपको k-सीरीज का 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो शानदार प्रदर्शन के साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी देता है। इसका इंजन 67 bhp और 89 Nm का torque पैदा करता है।

इस गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों मिल जाते हैं। कंपनी के दावे के अनुसार यह गाड़ी 33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस गाड़ी का सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है। 

New Maruti Alto K10 Price 

मारुति सुजुकी अल्टो k10 के तीन वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध है LXI, VXI and VXI+ इसका बेस वेरिएंट की कीमत ₹4 Lakh एक्स शोरूम से शुरू होती है और उसका टॉप मॉडल 5.5 lakh तक जाता है।

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT