Suzuki Access 125 – इस स्कूटर में आपको 4-Stroke इंजन दोनों ओर ड्रम ब्रेक, 40 किमी से ज्यादा का माइलेज तथा कीक और सेल्फ स्टार्ट, 104kg का वजन आदि मिलता है।
इसमें आपको ज्यादा पॉवर प्रोड्यूस वाला 124cc का इंजन, Air Cool टेक्नोलॉजी वाला इंजन, Telescopic और Swing Arm सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
इस स्कूटर के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, इसकी कीमत जानने के बाद आप भी इस स्कूटर को लेने का सोच सकते है।
Suzuki Access 125 Features And Specifications Details
Engine And Power – इसमें 124cc का इंजन आता है, जो कि 8.7 PS @ 6750 rpm की पॉवर तथा 10 Nm @ 5500 rpm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। इसमें Air Cooled कूलिंग सिस्टम और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है।
Speed, Brake And Wheels – इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में भी ड्रम ब्रेक दिया गए है। आगे का 12 इंच और पीछे भी 10 इंच का ट्यूबलेस टायर दिया जाता है।
Weight And Dimensions – इस स्कूटी में आपको 104kg का वजन, 1160mm की हाइट, 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 1265mm व्हील बेस मिलता है।
Suspension And Mileage – इसमें आपको फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन और रियर में Swing Arm सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में आपको 45 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
Suzuki Access 125 Price And Discount Details
सुज़ुकी के इस स्कूटर के कई वैरिएंट आते है, इसलिए इसकी कीमत अलग अलग देखने को मिलती है। इस स्कूटर की कीमत ₹80,500 से लेकर ₹91,500 तक हैं।
अपने नजदीकी सुज़ुकी शोरूम से आप इस स्कूटर पर चल रहे डिस्काउंट के साथ खरीद कर ला सकते हैं।
Also Read – 75KM के माइलेज के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Platina 100 Bike, जाने कीमत और फीचर्स