OnePlus Nord 2T – इस फोन में शानदार सेल्फी कैमरा, 1800 × 2400 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया हैं।
इस फोन में और भी कई फीचर्स जैसे OIS फीचर्स, एंड्रॉयड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट मिलता हैं।
इस लेख में इस फोन के बारे में सभी जानकारी दी गई है, जिसमें सभी फीचर्स, कीमत और डिस्काउंट ऑफर शामिल हैं जो आज उपलब्ध हैं।
OnePlus Nord 2T Phone Features And Specifications Details In Hindi
Display – 409 पीपीआई की डेंसिटी और 1080 × 2400 Pixels का स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन 6.43 इंच की साइज में मिलती है।
Camera – 50एमपी+8एमपी+2एमपी के रियर कैमरे OIS फीचर्स के कारण शानदार फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग देते हैं। इस फोन में 32एमपी का सेल्फी कैमरा भी मस्त मिलता है।
RAM And ROM – वनप्लस के इस OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में 12 जीबी और 8 जीबी की RAM मेमोरी मिलती हैं। इस फोन में 256 जीबी और 128 जीबी की ROM मेमोरी दी गई हैं।
Processor – इस फोन में एंड्रॉयड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Battery – इस फोन की 4500 एमएएच की बैटरी बहुत अच्छी मिलती है और 80 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Color Options – इस फोन को जेड फोग, ग्रे शेडो जैसे अट्रैक्टिव और यूनीक कलर में बनाया गया है।
OnePlus Nord 2T Price And Offers Information Flipkart
28,999 रुपए की कीमत में आपको 8+128 जीबी की रैम, रोम वाला फोन मिलता है, जिस पर अभी 24 प्रतिशत की छूट फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इसको आप सिर्फ 21,999 रुपए की उचित कीमत में खरीद सकते हैं।
33,999 रुपए की प्राइस में आप 12+256 जीबी की स्टोरेज वाला यह शानदार फोन खरीद सकते हैं, इस पर अभी कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं मिल रहा है।
1,700 रुपए का कैशबैक ऑफर आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर मिल जाता है।