Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत की सबसे सस्ती MPV 7 सीटर गाड़ी माना जाता है। इस गाड़ी को भारतीय परिवारों की सहूलियत के हिसाब से बनाया गया है। वे लोग जिनका बजट कम है और वे एक 7 सीटर गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो उनको एक नजर रेनॉल्ट ड्राइवर की और भी देखना चाहिए।
स्टाइलिश डिजाइन, 7 सीटर क्षमता यह सब एक 7 लाख की गाड़ी में फिर और क्या चाहिए एक भारतीय को। इसकी कंपटीशन में जितनी भी गाड़ियां है वह 5 सीटर आती है।
अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली 7 सीटर गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो रेनॉल्ट ड्राइवर की और भी फीचर्स आपको जानना चाहिए फिर आप इसे जरूर खरीद लेंगे। इसलिए चलिए जानते हैं किस कीमत पर और क्या-क्या फीचर्स इस गाड़ी में मिलते हैं।
Renault Triber Features
रेनॉल्ट ट्राइबर की सीट तीन रो में बांटी गई है जो की दर्शाता है इसकी व्यावहारिकता को। इस गाड़ी में 625 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुएल टोन केबिन मिलता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Infotainment सिस्टम, चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और भी कई सारे फीचर्स से यह गाड़ी लैस आती है।
Renault Triber Engine
रेनॉल्ट ट्राइबर में आपको 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो की 72ps की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। ये गाड़ी ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 17 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर पर चल सकती है।
Renault Triber Price
रेनॉल्ट ट्राइबर की चार वेरिएंट्स RXE, RXL, RXT or RXZ आते हैं। रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 6 लख रुपए से शुरू होकर ₹8 lakh तक जाती है। ऑन रोड प्राइस की बात करें तो आपको या गाड़ी 7 लख रुपए से 10 लख रुपए के बीच में मिल जायेंगे।