ADVERTISEMENT

रेलवे में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Railway Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai)

ADVERTISEMENT

रेलवे में कौन कौन सी नौकरी होती है | रेलवे में कितनी पोस्ट होती है | रेलवे में जॉब के लिए योग्यता | Railway Me Salary Kitni Hoti Hai | Railway Ki Taiyari Kaise Kare इन सब के बारे में जाने।

रेलवे भारत में हर साल कई सारी नौकरियों के लिए भर्ती निकालता है और युवाओं के लिए कई सारे जॉब का मौके मिलते है। रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है (Railway Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai), इसकी जानकारी पहले आपको जान लेनी चाहिए।

ADVERTISEMENT
Railway Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai

अगर आपको रेलवे की नौकरी करनी है, तो भी आप आज रेलवे में जॉब पाने के लिए योग्यता, रेलवे में सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में विवरण मिल जाएगा।

तो आइए शुरू करते है आज का आर्टिकल और रेलवे जॉब से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते है।

रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है (Railway Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai)

रेलवे में आपको कई जॉब मिल सकती है, इसको आसान बनाने के लिए रेलवे ने सभी नौकरियों को 4 ग्रुप में बांटा है।

रेलवे में कौन कौन सी पोस्ट होती है, इसका विवरण निमनलिखित जानकारी में किया गया है।

रेलवे ग्रुप A की जॉब

रेलवे में सबसे ऊंचे पद Group A के होते है, जो कि ऑफिसर के पद होते हैं। इसमें आपको अच्छी सैलरी मिलती है और आप सिविल सेवा, मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।

  • Indian Railway Account Service
  • Indian Railway Traffic Service
  • Indian Railway Protection Service
  • Indian Railway Stores Service
  • Indian Railway Electronics & Telecommunication Engineering 

रेलवे ग्रुप B की जॉब 

रेलवे में ग्रुप B के सभी पद प्रमोशन से प्राप्त होते हैं, जो भी ग्रुप C में कार्यरत होता है उसका प्रमोशन करके उसे ग्रुप B में नौकरी दी जाती है।

  • Assistant Operation Manager
  • Traffic Supervisor
  • Public Relation Officer
  • Junior Account Assistant
  • Junior Engineer
  • Section Engineer
  • Depot Material Superintendent
  • Senior Publicity Officer

रेलवे ग्रुप C की जॉब 

रेलवे में ज्यादातर लोग ग्रुप C की तैयारी करके जॉब पाना चाहते हैं, तो आप लोग भी इस ग्रुप की कई जॉब पा सकते हैं।

आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप C में दो तरह की जॉब होती है, एक टेक्निकल और दूसरी नॉन टेक्निकल होती है। तो अब इन दोनों जॉब प्रोफाइल के बारे में जानते है।

रेलवे टेक्निकल जॉब्स – रेलवे के इस ग्रुप में निम्नलिखित जॉब पोस्ट होती है।

  • Civil Engineer
  • Electrical Engineer
  • Mechanical Engineer
  • Signal Engineer
  • Telecommunication Engineer

रेलवे नॉन टेक्निकल जॉब्स – रेलवे नॉन टेक्निकल जॉब्स में निम्नलिखित जॉब मिल जाती है।

  • Traffic Assistant
  • Senior Time Keeper
  • Clerk
  • Ticket Collector
  • Assistant Station Master
  • Senior Clerk Cum Typist
  • Commercial Apprentice

रेलवे ग्रुप D की जॉब

रेलवे में सबसे कम योग्यता और ठीक ठाक सैलरी की जॉब रेलवे ग्रुप D में होती है तथा इस ग्रुप में आपको निम्नलिखित जॉब मिल सकती है।

  • Pointsman
  • Assistant Track Machine
  • Assistant Pointsman
  • Track Maintainer
  • Assistant Workshop
  • Assistant Signal & Telecom
  • Hospital Assistant
  • Assistant Operations
पोस्ट ऑफिस में कौन-कौन से पद होते हैं?Click Here
जिओ कंपनी में जॉब कैसे मिलेगा?Click Here

रेलवे में जाने के लिए योग्यता? (Railway Job Ke Liye Qualification In Hindi)

Railway Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai

जैसा कि आपको जानकारी होगी कि रेलवे में जॉब को चार ग्रुप में बांटा है, तो हर ग्रुप के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

रेलवे में जाने के लिए योग्यता के बारे में जानकारी निम्नलिखित बिंदुओं में अलग अलग ग्रुप के आधार पर बताई गई है।

  • रेलवे में Group A की नौकरी पाने के लिए आपको यूपीएससी यानी सिविल सेवा परीक्षा की पढ़ाई करनी पड़ती है, क्योंकि इसमें सबसे उच्च पद दिए जाते है। 
  • वहीं रेलवे में Group B में जॉब पाने के लिए आपका प्रमोशन होना जरूरी है, इसकी परीक्षा नहीं होती है। जब ग्रुप C से प्रमोशन होता है, तो Group B मिलता है।
  • अगर आप Group C में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ पदों के लिए 12वीं पास और कुछ के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता होनी चाहिए।
  • रेलवे Group D में भर्ती होने के लिए 10वीं कक्षा या ITI पास की योग्यता होना जरूरी है, तभी आप इसकी नौकरी पा सकते हैं। 
  • रेलवे में नौकरी पाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है।

रेलवे में सैलरी कितनी होती है? (Railway Me Kitni Salary Milti Hai)

रेलवे में सैलरी भी विभिन्न ग्रुप के आधार पर अलग होती है, रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी ग्रुप A की, बाद में ग्रुप B की, फिर ग्रुप C की तथा ग्रुप D की होती है।

Railway Me Salary के बारे में जानकारी आपको निम्नलिखित बिंदुओं में दी गई है।

  • रेलवे में Group A की सैलरी हर महिने ₹60 हजार से ₹1 लाख तक होती है, क्योंकि इसमें सबसे ऊंचे पद होते है।
  • वहीं Group B की सैलरी ₹40 हजार से ₹70 हजार तक प्रति महिने की होती है। 
  • रेलवे Group C में हर महिने कर्मचारियों को ₹30 हजार से ₹50 हजार तक का वेतन मिलता है।
  • रेलवे के Group D की नौकरियों में लगने के बाद हर माह ₹20 हजार से ₹35 हजार तक का वेतन मिलता है।

12वीं के बाद मैं कौन सी रेलवे की परीक्षा दे सकता हूं? (12th Ke Baad Mai Kaun Si Railway Ki Pariksha De Sakta Hu)

भारत के बहुत सारे युवाओं का सपना रेलवे में नौकरी करना होता है और रेलवे विभाग के द्वारा भी 12वीं पास छात्रों के लिए हर साल वैकेंसी निकलती रहती है, जिसमें छात्र ग्रुप डी की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप डी में असिस्टेंट लोको पायलट का पद शामिल हैं। यदि आप इस पद पर कार्य करते हैं, तो आपकी शुरुआती सैलरी 25,000 से 33,000 रूपए तक हो सकती है।

असिस्टेंट लोको पायलट का मुख्य काम ट्रेन ड्राइवर की सहायता करना होता है, हालांकि यह एक कठिन कार्य है, इसीलिए ग्रुप डी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरा होने के पश्चात ही आपको इस पद पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।

12वीं पास रेलवे की सैलरी कितनी है? (12th Pass Railway Ki Salary Kitni Hai)

12वीं पास रेलवे की सैलरी 12,000 से लेकर 28,000 रूपए के बीच में हो सकती है, हालांकि सैलरी इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस पद पर कार्य करते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप हेल्पर तथा गेटमैन के पद पर कार्य करते हैं, तो आपकी सैलरी 12,000 से लेकर 16,000 रूपए के बीच में हो सकती है, इसके अलावा यदि आप सहायक लोको पायलट अथवा एएलपी के पद पर कार्य करते हैं, तो आपकी सैलरी 22,000 से लेकर 28,000 रूपए के बीच में हो सकती है।

रेलवे में लड़कियों के लिए कौन सी जॉब होती है? (Railway me Ladkiyo Ke Liye Kaun Si Job Hoti Hai) 

भारतीय रेलवे प्रत्येक साल 10वीं तथा 12वीं पास लड़कियों के लिए रेलवे में भर्ती निकालता है, रेलवे में लड़कियों के लिए सिक्योरिटी डिपार्टमेंट, टेक्नीशियन डिपार्टमेंट, होम कीपिंग डिपार्टमेंट, रेलवे फोर्स सीट डिपार्टमेंट जैसी जॉब्स मौजूद है। 

रेलवे में टीटी बनने के लिए क्या करना पड़ता है? (Railway me TT Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai) 

टीटी बनने के लिए 12वीं कक्षा में आपको न्यूनतम 50% अंक हासिल करने होंगे, उसके पश्चात आप रेलवे द्वारा निकाली जाने वाली टीटी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें गणित, रिजनिंग तथा जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है, जिसे पास करने के पश्चात टीटी बनने के लिए एक स्पेशल ट्रेनिंग मिलती है।

रेलवे में जॉब कैसे पाएं (Railway Me Job Kaise Paye In Hindi)

रेलवे में नौकरी पाने के लिए आपको कुछ महीनों की मेहनत जरूर लगती है, आपको रेलवे में नौकरी कैसे मिलेगी इसके बारे में बता देते है।

रेलवे में नौकरी पाने के बारे में जानकारी निम्नलिखित बिंदुओं में बताई गई है, आप भी इसके बारे में जरूर जाने।

  • सबसे पहले तो रेलवे में कोई भी ग्रुप की नौकरी के लिए आप आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य होने ही चाहिए।
  • रेलवे में जिस भी ग्रुप में आप जाना चाहते हैं, तो उस ग्रुप की पढ़ाई के लिए किताबें, ऑनलाइन कोर्स आदि की सहायता लेनी चाहिए।
  • रेलवे की लिखित परीक्षा में ज्यादा अच्छे नंबर लाने के लिए आपको रेलवे एग्जाम मॉक टेस्ट की भी हेल्प लेनी चाहिए।
  • लिखित परीक्षा पास होने के बाद कुछ पदों के लिए आपको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है, मेडिकल में सामान्य परीक्षण होता है।
  • रेलवे में बड़े पदों के लिए इंटरव्यू भी होता है, तो आपको इंटरव्यू के लिए भी तैयारी करके इसको पास करना होता है।
  • इन सभी रेलवे परीक्षा के बाद आपको कुछ महिने की रेलवे जॉब की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो कि काफी जरूरी होती है।
  • इसके बाद आपको रेलवे में किसी ग्रुप की पोस्ट प्रदान की जाएगी, जिसकी आपने ट्रेनिंग की है। 
  • इस तरह की प्रोसेस के बाद आप रेलवे में किसी ग्रुप की जॉब पा सकते हैं।

रेलवे में क्या काम करना पड़ता है (Railway Me Kya Karna Padta Hai)

रेलवे में चार ग्रुप होते है और रेलवे के सारे काम आसानी से हो सके, इसलिए इनके अलग अलग काम इन सब ग्रुप की नौकरियों में बांटे गए है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि रेलवे में क्या काम होता है, तो चलिए इसकी जानकारी भी जान लेते है।

  • रेलवे में ग्रुप A में सिविल सेवा से जुड़े काम होते है, जो रेलवे में अपने से नीचे के पदों के कार्यों का ध्यान रखते हैं।
  • वहीं ग्रुप B में इंजीनियरिंग और निरीक्षण करने का कार्य करना होता है और इस ग्रुप में प्रोमोट किए हुए पद होते है।
  • ग्रुप C के काम को देखें तो इसमें असिस्टेंट, क्लर्क, इंजिनियर और टाइपिस्ट आदि पदों के कार्य करने पड़ते है।
  • अगर ग्रुप D की बात करें तो इसमें ट्रैकमैन, प्वाइंट्समैन आदि के असिस्टेंट, हेल्पर, चपरासी आदि का काम करना होता है।

FAQs – रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है

Q1. रेलवे में कौन कौन सी नौकरी होती है?

रेलवे में सभी नौकरियों को कुल चार समूह में बांटा गया है, रेलवे में यह सभी नौकरियों के ग्रुप A, B, C और D कहलाते है तथा इनमे विभिन्न योग्यता वाली जॉब्स होती है।

Q2. रेलवे में सबसे बड़ी नौकरियां कौनसे ग्रुप की होती है?

रेलवे में Group A की नौकरियां बड़ी मानी जाती है, इनमें कई जॉब जैसे इंजिनियर अधिकारी, मेडिकल अधिकारी और अन्य अधिकारी होते है। 

Q3. रेलवे में कौनसा कोर्स सबसे अच्छा है?

रेलवे में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाने के लिए आपको इंजीनियरिंग में कोई कोर्स करना चाहिए, आप इसमें कोई डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स भी कर सकते है।

Q4. रेलवे में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

रेलवे की परीक्षा में चार विषय होते है तथा यह विषय गणित, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, रीजनिंग और सामान्य विज्ञान सब्जेक्ट होते हैं।

Q5. रेलवे में सबसे कम सैलरी कौनसे ग्रुप में होती है?

रेलवे में Group A में सैलरी अन्य ग्रुप की नौकरियों से कम होती है तथा इस ग्रुप की जॉब पाने के लिए योग्यता भी ठीक ठाक ही चाहिए होती है।

निष्कर्ष | रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है पूरी जानकारी

रेलवे में जाने के चाहत कई युवाओं का सपना होता है, लेकिन उन सबको पहले रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है, इसके बारे में जानकर कोई जॉब की तैयारी करनी चाहिए।

रेलवे में नौकरी पाने के लिए क्या करें, रेलवे में नौकरी कैसे पाएं, Railway Me Salary, Railway Me Konse Subject Hote Hai आदि का विवरण आज के इस लेख में दिया गया है।

यदि आपको रेलवे में जॉब पाने के लिए सहायता में यह आर्टिकल काम आया है, तो आप अपने दोस्तों को भी इसे शेयर कर सकते है।  

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT