चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही भारतीय मार्केट में वीवो V31 प्रो को लॉन्च करने वाली है।
लीक्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 6.8 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन, 100 वॉट का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट तथा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 का चिपसेट मॉडल दिया जा सकता है।
फिलहाल वीवो कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई टाइम लाइन जारी नहीं की है। तो आइए इस लेख में Vivo V31 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo V31 Pro Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
Camera – वीवो V31 प्रो स्मार्टफोन में Sony IMX920 Main + Sony IMX816 Portrait कैमरा
के साथ 64MP+50MP+50MP का तीन रियर कैमरा दिया जा सकता है तथा यह फोन 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है।
Display – वीवो V31 प्रो स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Color AMOLED Screen दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 1260×2800 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 453 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी और 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।
Battery – वीवो का यह स्मार्टफोन 5000mAh की Li-Po बैटरी और 100W FlashCharge सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Colour Option – अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो V31 प्रो के कलर ऑप्शन के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Processor – फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मॉडल के साथ 3.25 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ फोन में Arm Immortalis-G720 का ग्राफिक्स मिल सकता है।
RAM And ROM– वीवो V31 प्रो स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की रोम कैपेसिटी दी जा सकती है।
Vivo V31 Pro Smartphone Price Detail
वीवो V31 प्रो स्मार्टफोन को 42,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन संभवतः मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है।