Hero Splendor Plus :– कम दाम में अच्छी माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल की बात हो, तो हीरो स्प्लेंडर का नाम सबसे पहले आता है, यही वजह है, कि भारत में Hero Splendor Plus बाइक को काफी पसंद किया जाता है, इसीलिए हीरो स्प्लेंडर बाइक की सेल हर साल बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, औसतन हर महीने 2.5 लाख गाड़ी सेल होती है।
तो आइए इस आर्टिकल में Hero Splendor Plus बाइक के इंजन पावर, माइलेज और फीचर्स के बारे में जानते है।
Hero Splendor Plus Bike All Features And Specification Detail
Engine – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन, एयर कूल्ड तथा फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है तथा 8,000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी का पावर देता है।
Mileage and Performance – कम्पनी के मुताबिक, यह बाइक 65 से 81 kmpl का माइलेज दे सकती है।
Brakes and Speed – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Features and Safety – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक में डुअल स्प्रिंग लोडेड रियर शॉक एब्जॉर्बर, 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स तथा टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिलता है। बाइक में Engin Cut of AT Fall तथा XSens Technology जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं।
Dimensions & Capacity – बाइक का व्हीलबेस 1236 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है तथा बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है।
Hero Splendor Plus Bike Price in India
हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 76,306 रूपए है, इसके अलावा आपको 6,104 रूपए आरटीओ चार्ज और 6,169 रूपए इंश्योरेंस के तौर पर देना होगा, इस प्रकार दिल्ली में बाइक का ऑन-रोड प्राइस 88,579 रूपए है।