ADVERTISEMENT

सस्ते कीमत में मिल रहा है Realme का ये 5G स्मार्टफोन, 8जीबी रैम के साथ मिलेगा दमदार बैटरी

ADVERTISEMENT

Realme Narzo 70x रियलमी ने अपने इस फोन में 8MP के सेल्फी कैमरे, 4/6/8GB की रैम, एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम आदि फीचर्स दिए है। 

इस फोन में आपको 50MP+2MP के दो कैमरे, 45W की 5000mAh की बैटरी और 6.72 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है।

ADVERTISEMENT

इस शानदार स्मार्टफोन की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पढ़ें। रियलमी के इस फोन की कीमत, ऑफर आदि जानकारी इस लेख में बताई गई हैं।

Realme Narzo 70x

Realme Narzo 70x Features And Specifications In Hindi

Display – Realme के इस फोन की डिस्प्ले में 1080 × 2400 Pixels का स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 120Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 6.72 इंच की डिस्पले स्क्रीन प्रदान की गई है।

Camera – इस तगड़े फोन में 50MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 8MP का सेल्फी कैमरा भी 1080p@30fps रिकॉर्डिंग सहित आने मिल जाता है।

RAM And ROM – इस फोन में आपको 4GB, 6GB और 8GB की रैम मिलने वाली वाली है और इस फोन में 128GB की रोम मिलती हैं।

Processor – इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया गया है। 

Battery – इस स्मार्टफोन में 45W की SUPER VOOC चार्जिंग के साथ आने वाली इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Color Options – रियलमी ने अपने Realme Narzo 70x में Ice Blue और Forest Green कलर वेरिएंट बनाए है।

Realme Narzo 70x Price In India And Discount Offers

Flipkart पर इस फोन के तीनों वेरिएंट 4GB, 6GB और 8GB (Ice Blue) की कीमत क्रमश ₹16,999 और ₹17,999 और ₹20,999 और ₹18,99 दी गई है। इस फोन पर अभी आपको 35%, 34% और 32% का डिस्काउंट भी प्राप्त हो रहा है।

इसके तीनों वेरिएंट को अब आप ₹10,999 में, ₹11,797 में और ₹12,796 में खरीद सकते हैं। SBI बैंक क्रेडीट कार्ड से लेने पर आपको ₹750 का तुरंत डिस्काउंट भी आसानी से मिल सकता है।

Author

  • Rocky Singh

    मेरा नाम रॉकी सिंह है मैं प्रोफेशन से कंटेंट राइटर हूं मुझे 3 साल से ऑटो और टेक कैटिगरी पर आर्टिकल लिखने में बहुत रुचि रहती है, मुझे टेक्निकल इंडस्ट्री में नई चीज़ सीखने में बहुत रुचि रहती है! और मैं अपने अनुभव को apnahindikhabar.in पर साझा करता हूं!

    View all posts

Leave a Comment

ADVERTISEMENT