Nokia N73 5G Smartphone : नोकिया कंपनी साल 2025 में एक नया स्मार्टफोन नोकिया N73 5G लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का कलर सुपर एमोलेड स्क्रीन, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन1 का चिपसेट मॉडल मिल सकता है।
तो आइए इस लेख में जानते हैं, कि Nokia N73 5G Smartphone में कौन-कौन से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं।
Nokia N73 5G Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
Camera – नोकिया N73 5G स्मार्टफोन में Zeiss Optics फीचर के साथ 200MP+12MP+8MP+2MP+2MP का पॉच रियर कैमरा दिया जा सकता है तथा यह फोन 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Display -नोकिया N73 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच का Color Super AMOLED Screen दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 1400×3200 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 506 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी और 120 हर्ट्ज का Refresh Rate दिया जा सकता है।
Battery – नोकिया का यह स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और 65W Fast Charging सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Colour Option – अपकमिंग स्मार्टफोन नोकिया N73 5G के कलर ऑप्शन के बारे में लीक हुई रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Processor – फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन1 चिपसेट मॉडल के साथ 3 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ फोन में Adreno 730 का ग्राफिक्स मिल सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड v12.1 ओएस पर ऑपरेट हो सकता है।
RAM And ROM– नोकिया N73 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल कैपेसिटी दी जा सकती है।
Nokia N73 5G Smartphone Price Detail
नोकिया N73 5G स्मार्टफोन को 46,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को फरवरी अथवा मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि नोकिया कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।