OnePlus Nord N30 SE 5G : वनप्लस कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में एक नया बजट स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड N30 SE 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को यूएई में लॉन्च किया गया है, फिलहाल भारत में यह फोन उपलब्ध नहीं है। फोन में 50-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ 33 वॉट का सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट तथा 5000mAh की बैटरी मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, साथ ही फोन में सनशाइन स्क्रीन, डार्क मोड तथा आई कंफर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस के इस फोन का कुल वजन 193 ग्राम तथा डाइमेंशन 165.6×76.0×7.99mm है, तो आइए इस लेख में OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord N30 SE 5G Smartphone Features And Specification Detail
Camera – वनप्लस नॉर्ड N30 SE 5G स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
Display – वनप्लस के इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन की पिक्सल डेंसिटी 391 पीपीआई तथा रेजोल्यूशन FHD+ (2400×1080) पिक्सल का है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 91.4% है।
RAM And ROM – वनप्लस नॉर्ड N30 SE 5G स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है।
Processor – फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का चिपसेट मॉडल दिया गया है, जो Mali-G57 MC2@950Mhz जीपीयू के साथ आता है। यह स्मार्टफोन OxygenOS 13.1 पर बेस्ड एंड्राइड 13 पर आधारित है।
Battery – वनप्लस नॉर्ड N30 SE 5G स्मार्टफोन में 33W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – इस फोन को Cyan Sparkle और Black Satin कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
OnePlus Nord N30 SE 5G Smartphone Price
वनप्लस नॉर्ड N30 SE 5G स्मार्टफोन के सिंगल वेरिएंट मॉडल (4GB RAM + 128GB Storage) की कीमत 599 AED है, जो लगभग 13,600 भारतीय रुपए होता है।
108Mp Camera सिर्फ 13 हजार में खरीदें, मिलेगा 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज,