Moto Edge 70 5G : मोटोरोला कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन मोटो एज 70 5G लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 6.7 इंच का कलर OLED स्क्रीन, 90 वॉट का टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन3 का चिपसेट मॉडल दिया जा सकता है, तो आइए इस लेख में Moto Edge 70 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Moto Edge 70 5G Smartphone Camera, Battery & Colour Features Detail
Camera – मोटो एज 70 5G स्मार्टफोन में ऑटो फ्लैश और कस्टम वाटरमार्क के साथ 50MP+50MP+10MP का तीन रियर कैमरा दिया जा सकता है तथा मोटोरोला के इस फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट Camera मिल सकता है।
Display – मोटो एज 70 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Color OLED Screen दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 1260×2743 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 444 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 90.75% का Screen to body ratio मिल सकता है।
Battery – मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5000mAh की Li-Po बैटरी और 90W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Colour Option – अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो एज 70 5G को ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Processor – फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 चिपसेट मॉडल के साथ 2.63 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ फोन में Adreno 720 का ग्राफिक्स मिल सकता है।
RAM And ROM– मोटो एज 70 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की रोम कैपेसिटी दी जा सकती है।
Moto Edge 70 5G Smartphone Price Detail
मोटो एज 70 5G स्मार्टफोन को 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसी संभावना है, कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अप्रैल 2025 में लॉन्च हो सकता है।