Oneplus Nord N30 Se – 4 जीबी की रैम, 6.72 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 8MP का सेल्फी कैमरा और 128GB की रोम स्टोरेज मिल जाता है।
इस शानदार फोन में 50MP+2MP के दो कैमरे, MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट आदि जैसे फीचर्स के साथ मिल जाता है।
Oneplus के इस फोन की कीमत, डिस्काउंट ऑफर, इसके सारे फीचर्स आदि का विवरण इस आर्टिकल में किया जाने वाला है।
Oneplus Nord N30 Se Features And Specifications
Display – इस मस्त फोन में 1080 × 2400 पिक्सल्स की स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले स्क्रीन है, जो कि 6.72 इंच साइज की आती है। इसमें 391 पीपीआई की डेंसिटी भी प्राप्त होती है।
Camera – इस फोन में 50MP+2MP का दो कैमरा वाला सेटअप प्रदान किया गया हैं। इसमें 8MP का शानदार सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
RAM And ROM – इस Oneplus Nord N30 Se फोन में आपको 4GB की रैम और 128GB की रोम मेमोरी दी गई है, जिससे लगता है कि स्टोरेज भी काफी अच्छी हैं।
Processor – MediaTek Dimensity 6020 Octa Core प्रोसेसर Oneplus के इस फोन में प्रदान किया हुआ आता हैं। यह फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मिलता है।
Battery – Oneplus के इस फोन में आपको 33W की SUPER VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की गजब की बैटरी दी गई है।
Color Options – यह फोन Cyan Sparkle और Black Satin कलर में मस्त लुक के साथ मिल रहा है।
Also Read –
- 200MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन मिलेगा बेहतरीन फीचर्स
- 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हो रहा Oppo का धांसू 5G स्मार्टफोन, मिल रहा कमाल के फीचर्स
Oneplus Nord N30 Se Price And Discount Offers
वनप्लस के इस Oneplus Nord N30 Se फोन की कीमत ₹26,999 है, लेकिन अभी यह फ्लिपकार्ट या अमेजन पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।
इस वजह से इस फोन पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर और अन्य ऑफर की जानकारी नहीं बता सकते हैं, जब यह उपलब्ध हो जाएंगे तो आप इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान सकते हैं।